उलेमा ने मुस्लिमों से आइएस का बहिष्कार करने को कहा
केरल के एक प्रसिद्ध मुस्लिम धर्मगुरु ने शनिवार को फतवा जारी कर अपने समुदाय के लोगों से इन दिनों कहर का पर्याय बने आइएस और अन्य आतंकी संगठनों का बहिष्कार करने को कहा है। ऑल इंडिया सुन्नी जाम-ए-यातुल के उलेमा शेख अबु बकर अहमद ने कहा कि आतंकी संगठनों का समर्थन करना इस्लामी शरियत के खिलाफ है
कोझिकोड। केरल के एक प्रसिद्ध मुस्लिम धर्मगुरु ने शनिवार को फतवा जारी कर अपने समुदाय के लोगों से इन दिनों कहर का पर्याय बने आइएस और अन्य आतंकी संगठनों का बहिष्कार करने को कहा है।
ऑल इंडिया सुन्नी जाम-ए-यातुल के उलेमा शेख अबु बकर अहमद ने कहा कि आतंकी संगठनों का समर्थन करना इस्लामी शरियत के खिलाफ है। फतवा में कहा गया है कि आइएस और उसके स्वघोषित खलीफा किसी तरह से इस्लाम का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। वे न सिर्फ इस्लाम विरोधी, बल्कि संपूर्ण मानव जाति के शत्रु हैं। इराक और सीरिया में आम जनता के साथ उनके क्रूर व्यवहार से इस्लाम की बदनामी हो रही है। अहमद ने कहा कि मुस्लिम जगत के लिए गैर इस्लामी संगठनों की ओर से उत्पन्न खतरों का संज्ञान लेना बहुत जरूरी हो गया है। इस्लामवादियों के छद्म वेश में बनाए जा रहे मुस्लिम आतंकियों के संगठनों से खुद इस्लाम को खतरा उत्पन्न हो गया है। साथ ही अतिवादियों या आतंकी संगठनों को किसी तरह का समर्थन शरियत के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।