Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इजरायली हमले में 13 मंजिला इमारत ध्वस्त, 12 की मौत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 25 Aug 2014 10:00 AM (IST)

    इजरायल ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। रविवार को इजरायली हमले में गाजा की एक 13 मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जबकि विभिन्न हमलों में 12 फलस्तीनियों के मा ...और पढ़ें

    Hero Image

    गाजा। इजरायल ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। रविवार को इजरायली हमले में गाजा की एक 13 मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जबकि विभिन्न हमलों में 12 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है। इजरायल ने गाजा के नागरिकों को उन जगहों से हटने की चेतावनी दी है जहां से हमास के आतंकी हमले संचालित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास और इजरायल दोनों पक्षों की ओर से लगातार हो रहे हमलों से मिस्र के संघर्ष विराम की कोशिशों को झटका लगा है। इजरायली सेना के हवाई हमले में गाजा स्थित अल जफर टावर नेस्तनाबूद हो गया जिसमें 30 लोग घायल हो गए। बड़ी इमारतों पर निशाना इजरायली सेना की नई रणनीति का हिस्सा है। सेना ने कहा कि इमारत में हमास का कमान सेंटर था। हमले से कुछ पहले सेना ने चेतावनी के रूप में एक गैर विस्फोटक रॉकेट भी छोड़ा था।

    शनिवार को हमास की ओर से एक मोर्टार हमले में चार वर्षीय इजरायली बच्चे की मौत के बाद इजरायल ने गाजा पर हमले की रणनीति में बदलाव किया है। बच्चे के अंतिम संस्कार में इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल हुए। नेतन्याहू ने कहा कि हमले तब तक होते रहेंगे जब तक कि सभी लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते और इसमें समय लग सकता है।

    नेतन्याहू ने कहा कि रॉकेट हमला करने वालों को कोई छूट नहीं मिलेगी, चाहे वो कोई भी हो। आठ जुलाई से चल रहे इस युद्ध में 2,100 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 10,500 से अधिक फलस्तीनी घायल हैं। इजरायल की ओर से 68 लोगों के मरने की खबर है।

    वहीं, इजरायल पर उत्तर की ओर से भी रॉकेट हमले हुए हैं। लेबनान से इजरायल के गैलिली में दो मिसाइलें दागी गई। सीरिया से भी इजरायल के अधीन आने वाले गोलन हाइट्स पर पांच रॉकेट दागे गए। इन हमलों में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। इजरायली सेना ने बताया कि अब तक यह नहीं पता चल सका है कि इन हमलों के पीछे किसका हाथ है।

    शरीफ के इस्तीफे पर अड़े इमरान

    संयुक्त राष्ट्र ने दी इराक में नरसंहार की चेतावनी