गाजा में मारे गए अमेरिकी मूल के दो इजरायली सैनिक
अमेरिका ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि इजरायली रक्षा बल में शामिल अमेरिकी मूल के दो इजरायली सैनिक गाजा पट्टी संघर्ष में मारे गए हैं।
वाशिंगटन। अमेरिका ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि इजरायली रक्षा बल में शामिल अमेरिकी मूल के दो इजरायली सैनिक गाजा पट्टी संघर्ष में मारे गए हैं।
अमेरिकी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जेन पास्की ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि गाजा पट्टी में जारी संघर्ष में अमेरिकी मूल के दो सैनिक मारे गए है जिनमें से एक मैक्स स्टीनबर्ग और निसिम सीन कार्मेली है।
अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय स्टीनबर्ग गोलानी बिग्रेड का अचूक निशानेबाज था और शनिवार को मारे गए 13 सैनिकों में शामिल था।
वहीं, 21 वर्षीय निसिम सीन कार्मेली टेक्सास का रहने वाला था और गोलानी बिग्रेड से अटैच था जो गाजा में मारा गया। पास्की ने बताया कि फिलहाल इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है कि वे दोनों सैनिक कैसे हताहत हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।