Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली सेना ने तेज किए हवाई हमले, मरने वालों की संख्या चार सौ के पार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Jul 2014 09:52 AM (IST)

    इजरायली सेना ने गाजा में जमीनी, हवाई हमले और तेज कर दिए हैं। इन हमलों में मरने वालों की संख्या चार सौ पार कर गई है। फलस्तीनी आतंकियों के साथ शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक चली जमीनी लड़ाई में 13 इजरायली सैनिकों को जान से हाथ धोना पड़ा है। चौबीस घंटे की लड़ाई में

    यरुशलम। इजरायली सेना ने गाजा में जमीनी, हवाई हमले और तेज कर दिए हैं। इन हमलों में मरने वालों की संख्या चार सौ पार कर गई है। फलस्तीनी आतंकियों के साथ शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक चली जमीनी लड़ाई में 13 इजरायली सैनिकों को जान से हाथ धोना पड़ा है। चौबीस घंटे की लड़ाई में 100 फलस्तीनी भी मारे गए हैं। मरने वालों में 45 महिलाएं और 25 बुजुर्ग हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल डिफेंस फोर्स (आइडीएफ) के अनुसार 10 सैनिकों की मौत टैंक रोधी मिसाइल हमले में हुई। बाकी तीन सैनिक हमास के साथ सीधी लड़ाई में मारे गए। जमीनी लड़ाई में कई सैनिक जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    आइडीएफ प्रवक्ता के मुताबिक हवाई हमले के साथ ही इजरायल गाजा पट्टी में तोपखाने का प्रयोग कर रहा है। गाजा और इसके आसपास के इलाकों में इजरायल द्वारा की गई गोलाबारी में 60 से अधिक फलस्तीनी मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़कों पर शव बिखरे पड़े हुए हैं। पिछले 13 दिनों की इजरायली कार्रवाई में मरने वालों की संख्या 430 के पार पहुंच गई है। जबकि 2500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

    हवाई हमले में हमास आंदोलन के नेता खलील अल-हयाह के घर को निशाना बनाया गया। इस हमले में हयाह के बेटे, बहू और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। गाजा में लड़ाई समाप्त करने के प्रयास के तहत कतर फलस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास व संयुक्त राष्ट्र महासचिव मून के बीच बैठक की मेजबानी करेगा।गाजा सिटी में रविवार को इजरायल के मिसाइल हमले के बाद उठता धुआं।

    पढ़ें: जांच चौकी पर हमले में मिस्त्र के 21 सैनिक मारे गए

    पढ़ें: यूक्रेन के विद्रोहियों ने किया 200 से ज्यादा शवों पर कब्जा

    comedy show banner
    comedy show banner