दीवार के लिए पैसा नहीं देने वाले बजट पर ट्रंप की मुहर
ट्रंप के प्रस्ताव के बावजूद इसमें मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए एक पैसा आवंटित नहीं किया गया है।
ब्रांचबर्ग, एपी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक हजार अरब डॉलर (करीब 65 हजार रुपये) के बजट (स्पेंडिंग बिल) पर हस्ताक्षर कर दिया। इस बजट के द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष के बचे हुए दिनों में सरकारी योजनाओं के लिए कोष आवंटित किया जाता है। ट्रंप के प्रस्ताव के बावजूद इसमें मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए एक पैसा आवंटित नहीं किया गया है। सीमा पर दीवार का निर्माण उनके प्रमुख चुनावी वादों में से एक है।
कांग्रसे के दोनों सदनों से पास होने के बाद मनमुताबिक नहीं होने के बावजूद इस पर दस्तख्त करना राष्ट्रपति की मजबूरी थी। दीवार के अलावा कुछ लोकप्रिय घरेलू योजनाओं के लिए आवंटन बंद करने, दूसरे देशों को दी जाने वाली सहायता में कटौती और एक बहुत बड़े सैन्य निर्माण के ट्रंप के प्रस्ताव को भी इस बजट में जगह नहीं दी गई है। पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी, कला के क्षेत्रों को दिया जाने वाला अनुदान सहित कई खर्चो को बंद करने के प्रस्ताव को भी कांग्रेस ने ठुकरा दिया था।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच सौहार्द से निपटेंगे मतभेद
इस बजट में बीते कई दशकों में सीमा सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा कोष आवंटित किया गया है। सीमा सुरक्षा के लिए डेढ़ अरब डॉलर अतिरिक्त दिए गए हैं। रक्षा मंत्रालय पेंटागन को भी 15 अरब डॉलर अतिरिक्त मिले हैं। 1,665 पन्नों के इस बिल में नासा, मेडिकल अनुसंधान के अलावा, अमेरिका की घरेलू खुफिया एजेंसी एफबीआइ और अन्य प्रांतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी आवंटन बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें: ...तो इसलिए सार्क सैटेलाइट प्रोजेक्ट से हटा पाक
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के दोनों सदनों में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। इसके बावजूद मनाचाहा बजट आवंटित कराने में नाकामयाबी ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।