Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISIS का इस्‍लाम से कोई लेना-देना नहीं, आतंकवाद फैलाना ही मकसद: ओबामा

    अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार फिर से दुनिया से आतंकवाद के खात्‍मे की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्‍होंने कहा है कि कैलिफोर्निया में जो हुआ वह आतंकी घटना थी। उनका कहना था कि अमेरिका देश में 9/11 के हमले के बाद से ही आतंकवादियों से युद्ध लड़ रहा

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 07 Dec 2015 12:04 PM (IST)

    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार फिर से दुनिया से आतंकवाद के खात्मे की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा है कि कैलिफोर्निया में जो हुआ वह आतंकी घटना थी। उनका कहना था कि अमेरिका देश में 9/11 के हमले के बाद से ही आतंकवादियों से युद्ध लड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह जानते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ इतने वर्षों से लगातार लड़ाई के बाद अब हमारे ऊपर ही सवाल उठने लगे हैं। लेकिन हम एक ऐसे कैंसर से लड़ रहे हैं जिसका कोई दूसरा इलाज नहीं है। उन्होंने अपने संबोधन में पेरिस अटैक पर भी दुख जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकॉक में हुई भारत-पाक NSA वार्ता पर कांग्रेस शिवसेना ने उठाए सवाल

    सैन बरनार्डिनों हमले में जिस तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है, हमें ऐसे हथियारों की आसानी से उपलब्धता को खत्म करना होगा। अपने संबांधन में उनहोंने कहा कि हम इस्लामिक स्टेट द्वारा चलाए जा रहे आतंकवाद का खात्मा कर इस पर नियंत्रण पा लेंगे। उन्होंने इसको पूरे विश्व के लिए खतरा बताते हुए कहा कि देश का प्रमुख कमांडर होने के नाते अमेरिकी लोगों की सुरक्षा ही मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

    अपने संबाेधन में उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है। वह सिर्फ मासूमों की हत्या करने में विश्वास रखता है। उन्होंने साफ किया है कि वह विश्व से आतंकवाद का खात्मा किए बिना चैन से नहीं बैंठेंगे। उनका कहना था कि इस्लामिक देश अमेरिका के काफी लंबे समय से मित्र हैं और वह आईएसआईएस के आतंकवाद का सच जानते हैं।

    कैलिफोर्निया में हमले के बाद वीजा नियमों को लेकर उठी चिंता

    उन्होंने कहा कि अमेरिका आईएसआईएस को उनकी ही जमीन पर ही रोक रहे हैं, उनकी फंडिंग पर रोक लगा रहे हैं और अन्य लड़ाकों को भर्ती करने से भी उन्हें रोक रहे हैं। राष्ट्र को संबोधन में उन्होंने अलकायदा के ओसामा बिन लादेन को मारकर मिली जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना ने आतंकियों के कई ठिकानों को खत्म कर अंत में इसके सबसे बड़े कमांडर को मारने में सफलता हासिल की। इसके अलावा उन्होंने पूरे विश्व में हो रहे आतंकवादी हमलों पर चिंता जाहिर की।

    पढ़ें: ओबामा ने की पीएम की तारीफ, कहा- भारत को लेकर मोदी का नजरिया स्पष्ट