Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने की पीएम की तारीफ, कहा- भारत को लेकर मोदी का नजरिया स्‍पष्‍ट

    अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्‍होंने कहा है कि भारत को लेकर पीएम मोदी का नजरिया एकदम स्‍पष्‍ट है। उन्‍होंने पीएम को एक इमानदार छवि का राजनेता बताते हुए कहा कि उन्‍हें तथ्‍यों पर अच्‍छी पकड़ है। उन्‍ाका यह बयान व्‍हाइट

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 03 Dec 2015 08:51 AM (IST)

    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारत को लेकर पीएम मोदी का नजरिया एकदम स्पष्ट है। उन्होंने पीएम को एक इमानदार छवि का राजनेता बताते हुए कहा कि उन्हें तथ्यों पर अच्छी पकड़ है। उन्ाका यह बयान व्हाइट हाउस से जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बयान में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद हुई हर मुलाकात में उन्हें इस बात का विश्वास कराया कि वह न सिर्फ एक ईमानदार राजनेता हैं बल्कि भारत के लिए एक बेहतर पीएम भी हैं। अमेरिका के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए वह लगातार काम कर रहे हैं।

    गौरतलब है कि पीएम मोदी की बीते दिनों पेरिस में हुए जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनाें राष्ट्राध्यक्षों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। यह इन दोनों के बीच छठी मुलाकात थी। पिछले वर्ष सितंबर में पीएम मोदी की आेबामा से व्हाइट हाउस में पहली बार मुलाकात हुई थी।

    पढ़ें: जामिया को है पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार