गीता मामले में नया मोड़, कहा- नहीं हुई है मेरी शादी
भूलवश पाकिस्तान आ गई मूक-बधिर भारतीय लड़की गीता को भारत भेजने से पहले एक उलझन सामने आई है। 23 वर्षीय गीता ने विवाहित होने से इन्कार किया है। जबकि बिह ...और पढ़ें

कराची। भूलवश पाकिस्तान आ गई मूक-बधिर भारतीय लड़की गीता को भारत भेजने से पहले एक उलझन सामने आई है। 23 वर्षीय गीता ने विवाहित होने से इन्कार किया है। जबकि बिहार के सहरसा जिले में उसके पैतृक गांव के लोगों का कहना है कि जब वह छोटी थी तब उसका उमेश महतो नामक व्यक्ति से विवाह हो गया था। उनका एक बेटा भी है जो अब 12 साल का हो गया है।
ये भी पढ़ें : गीता से मिलने को बेताब है उसका बेटा बोला- जल्दी आओ मां
समाजसेवी अब्दुल सत्तार ईधी के पुत्र फैजल ईधी ने बताया कि इन खबरों के बाद उन्होंने गीता से बात की थी। फैजल ने बताया गीता ने स्काइप के जरिए उन लोगों से बात की, जिन्हें उसने भारतीय उच्चायोग द्वारा भेजी गई तस्वीरों में अपने परिवार के तौर पर पहचाना। उन्होंने उसे बताया कि वह विवाहित है लेकिन गीता ने इस बात से इन्कार किया कि उसका कभी विवाह हुआ। फैजल ने कहा कि हमने उसे भारतीय मीडिया में प्रकाशित तस्वीर भी दिखाई, जिसके बारे में उनका दावा है कि वह गीता है। लेकिन उसने कहा कि वह तस्वीर उसकी नहीं है।
फैजल के अनुसार, स्थिति थोड़ी जटिल हो गई है, क्योंकि गीता को 26 अक्टूबर को दिल्ली भेजने के इंतजाम किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उससे बात कर हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं वह हमसे कुछ छिपा तो नहीं रही है या गुमराह तो नहीं कर रही है। गीता ने भारतीय उच्चायोग द्वारा ईधी फाउंडेशन को भेजी गई अपने परिवार की तस्वीर पहचान ली, जिसके बाद पाकिस्तान और भारत ने गीता को स्वदेश भेजने के लिए तैयारी शुरू कर दी।
ये भी पढ़े : सहरसा की बेटी है पाकिस्तान में फंसी गीता, पिता ने दिए साक्ष्य
ईधी परिवार साथ में आएगा
इस बीच पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने बताया कि गीता 26 अक्टूबर को ईधी परिवार के साथ भारत जाएगी। हमने उनसे गीता से साथ चलने और कुछ दिनों के लिए उसके साथ रहने को कहा है। राघवन ने कहा कि गीता को परिवार को सौंपने स पहले विस्तृत जांच की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।