Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को तेज दिमाग वाला बनाता है संगीत

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 25 Dec 2014 10:52 AM (IST)

    बचपन में मिला संगीत का प्रशिक्षण बच्चों को तेज दिमाग वाला बनाता है। एक नए अध्ययन में पता चला है कि संगीत की शिक्षा बच्चे के दिमाग के उस हिस्से में जरूरी परिवर्तन करने में सहायक होती है, जहां से दिमाग उनके व्यवहार को संचालित करता है।

    न्यूयॉर्क। बचपन में मिला संगीत का प्रशिक्षण बच्चों को तेज दिमाग वाला बनाता है। एक नए अध्ययन में पता चला है कि संगीत की शिक्षा बच्चे के दिमाग के उस हिस्से में जरूरी परिवर्तन करने में सहायक होती है, जहां से दिमाग उनके व्यवहार को संचालित करता है। इससे न केवल बच्चों में एकाग्रता का संचार होता है, बल्कि भावनाओं और व्यग्रता पर नियंत्रण करने की उनकी क्षमता बढ़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    बालों को तेजी से उगाने का नया तरीका

    गंजेपन के इलाज की दिशा में नई उम्मीद जागी है। शोधकर्ताओं ने मानव की त्वचा से बालों के विकास को तेज करने का रास्ता ईजाद किया है। स्पेन के नेशनल कैंसर रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं के एक दल ने इम्यून सिस्टम (प्रतिरक्षा तंत्र) से मैक्रोफेज नाम के उस सेल को खोज निकाला है जो त्वचा के स्टेम सेल को सक्रिय करने और बालों के विकास को तेज करने में सहायक होता है।

    पढ़ेंः नासा के उपग्रह एक्वा ने खोजा क्रिसमस द्वीप

    पढ़ेंः नासा की शुक्र पर मानव बस्ती बसाने की योजना