इराकी नेताओं मिलने बगदाद पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री केरी
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी शुक्रवार को बिना की पूर्व सूचना के बगदाद पहुंचे। प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी से मिलने से पहले इराक के विदेश मंत्री अब्राहिम अल-जाफरी ने उनका स्वागत किया।

बगदाद। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने इराक सरकार की पीठ थपथपाई है। केरी ने खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खिलाफ बगदाद द्वारा की जा रही कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इराक में और अमेरिकी सैनिक नहीं भेजे जाएंगे। उन्होंने इराकी सरकार से आइएस के खिलाफ चल रहे आतंक विरोधी युद्ध के दौरान भी एक 'संगठित और कार्यशील' सरकार की अपील की।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी शुक्रवार को बिना की पूर्व सूचना के बगदाद पहुंचे। प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी से मिलने से पहले इराक के विदेश मंत्री अब्राहिम अल-जाफरी ने उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ेंः आतंकवाद पीड़ितों में मुस्लिमों की संख्या ज्यादाः बान की मून
बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा, इराक के राजनीतिक विकास के साथ-साथ आइएस के खिलाफ चल रहे आतंक विरोधी युद्ध को लेकर भी चर्चा हुई। केरी ने कहा कि स्थिरता के साथ-साथ संगठित व कार्यशील सरकार जल्द से जल्द लाना बेहद महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री अबादी की सुधारवादी योजनाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि देश के सामने सुरक्षा, आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि अबादी के कैबिनेट बदलने की कोशिश और राजनीतिक संकट इराक का आंतरिक मुद्दा है। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे मुद्दों को सभी इराकी गुप्त और निजी तरीके से सुलझाएं ताकि आइएस के खिलाफ चल रहा युद्ध प्रभावित न हो।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा पर चेताया
केरी ने कहा कि इराक में अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों की जरूरत नहीं है और प्रधानमंत्री अबादी की तरह से ऐसा कोई आग्रह भी नहीं किया गया था। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आइएस के अब गिनती के दिन रह गए हैं।हम जरूर कामयाब होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।