अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा पर चेताया
अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेताते हुए पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी चेतावनी में आतंकी और सांप्रदायिक हमलों की आशंका जताते हुए नागरिकों से कहा गया है कि वे जरूरी होने पर ही पाकिस्तान जाएं।

वाशिंगटन। अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेताते हुए पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी चेतावनी में आतंकी और सांप्रदायिक हमलों की आशंका जताते हुए नागरिकों से कहा गया है कि वे जरूरी होने पर ही पाकिस्तान जाएं। इससे पहले मंत्रालय ने पाकिस्तान यात्रा को लेकर बीते साल 28 अगस्त को यात्रा परामर्श जारी किया था।
मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान में कई विदेशी और स्थानीय आतंकवादी समूह अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा बने हुए है। अल्पसंख्यकों को ईशनिंदा के तहत आरोपी बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। सैन्य संस्थानों और हवाईअड्डों समेत कड़ी सुरक्षा वाले प्रतिष्ठानों पर हमले हुए हैं। आतंकवादियों ने कई विश्वविद्यालयों, स्कूलों, रैलियों, पूजास्थलों और बड़े बाजारों को भी निशाना बनाया है।
मंत्रालय ने बताया है कि इस्लामाबाद स्थित दूतावास और कराची का वाणिज्य दूतावास ही फिलहाल नागरिकों के लिए सेवाएं मुहैया करा रहा है। पेशावर स्थित वाणिज्य दूतावास अब दूतावास संबंधी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराता है। वहीं, लाहौर का वाणिज्य दूतावास अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।