Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा पर चेताया

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2016 01:11 AM (IST)

    अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेताते हुए पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी चेतावनी में आतंकी और सांप्रदायिक हमलों की आशंका जताते हुए नागरिकों से कहा गया है कि वे जरूरी होने पर ही पाकिस्तान जाएं।

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेताते हुए पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी चेतावनी में आतंकी और सांप्रदायिक हमलों की आशंका जताते हुए नागरिकों से कहा गया है कि वे जरूरी होने पर ही पाकिस्तान जाएं। इससे पहले मंत्रालय ने पाकिस्तान यात्रा को लेकर बीते साल 28 अगस्त को यात्रा परामर्श जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान में कई विदेशी और स्थानीय आतंकवादी समूह अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा बने हुए है। अल्पसंख्यकों को ईशनिंदा के तहत आरोपी बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। सैन्य संस्थानों और हवाईअड्डों समेत कड़ी सुरक्षा वाले प्रतिष्ठानों पर हमले हुए हैं। आतंकवादियों ने कई विश्वविद्यालयों, स्कूलों, रैलियों, पूजास्थलों और बड़े बाजारों को भी निशाना बनाया है।

    मंत्रालय ने बताया है कि इस्लामाबाद स्थित दूतावास और कराची का वाणिज्य दूतावास ही फिलहाल नागरिकों के लिए सेवाएं मुहैया करा रहा है। पेशावर स्थित वाणिज्य दूतावास अब दूतावास संबंधी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराता है। वहीं, लाहौर का वाणिज्य दूतावास अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।