Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को भारत देगा 35 करोड़

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 01:18 PM (IST)

    भारतीय उच्चायुक्त ने चटगांव में आयोजित एक छात्रवृत्ति सम्मान समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में बताया।

    Hero Image
    बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को भारत देगा 35 करोड़

    ढाका, आइएएनएस। बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को भारत 35 करोड़ रुपये मुहैया कराएगा। अगले पांच वर्षों तक 'बांग्लादेश के लिए मुक्ति योद्धा छात्रवृत्ति योजना' के तहत यह राशि मुहैया कराई जाएगी। बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त हर्ष वर्धन श्रृंग्ला ने एक समारोह में इस आशय की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय उच्चायुक्त ने चटगांव में आयोजित एक छात्रवृत्ति सम्मान समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में बताया।

    भारत ने 2006 में मुक्ति योद्धा छात्रवृत्ति शुरू की थी। यह छात्रवृत्ति 1971 के मुक्ति योद्धाओं के वंशजों के लिए शुरू की गई थी। अब तक इस योजना के तहत 10,000 छात्रों के बीच छात्रवृत्ति के रूप में पांच करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं। इस वर्ष अंडर ग्रेजुएट के 600 छात्रों को यह छात्रवृत्ति दी गई है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की समकक्ष शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि नई मुक्ति योद्धा छात्रवृत्ति योजना के तहत और 10,000 छात्रों को लाभ दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: फातिमी को लेकर संकट में फंसे नवाज, सेना ने सरकार के कदम को नकारा

    यह भी पढ़ें: सौ दिन के शासन में ट्रंप को कई बार अपने फैसलों पर झेलना पड़ा विरोध