Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान सहित पीटीआइ के सभी सांसदों का इस्तीफा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 23 Aug 2014 09:06 AM (IST)

    पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पद छोड़ने का दबाव बनाने के लिए मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ [पीटीआइ] के अध्यक्ष इमरान खान समेत पार्टी के सभी सांसदों ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद इस पार्टी ने आश्चर्यजनक ढंग से फिर वार्ता की मेज पर लौटने का निर्णय लिया। शुक्रवार को नौंवे दिन भी सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी रहे। प्रदर्शनकारी नेता वार्ता से पहले नवाज शरीफ के इस्तीफे से कम पर राजी नहीं है।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पद छोड़ने का दबाव बनाने के लिए मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ [पीटीआइ] के अध्यक्ष इमरान खान समेत पार्टी के सभी सांसदों ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद इस पार्टी ने आश्चर्यजनक ढंग से फिर वार्ता की मेज पर लौटने का निर्णय लिया। शुक्रवार को नौंवे दिन भी सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी रहे। प्रदर्शनकारी नेता वार्ता से पहले नवाज शरीफ के इस्तीफे से कम पर राजी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दौर की वार्ता नाकाम रहने के बाद खान के नेतृत्ववाली पीटीआइ की कोर कमेटी ने बैठक कर वर्तमान संकट पर चर्चा की। बैठक के बाद पीटीआइ नेता शाह मुहम्मद कुरैशी ने कहा कि पीटीआइ वार्ता के लिए तैयार है। पीटीआइ नेता नइमुल हक को यह कहते हुए टीवी चैनलों में दिखाया गया कि यह संभव है कि जब तक चुनाव धांधली की जांच पूरी नहीं हो जाती प्रधानमंत्री शरीफ लंबी छुट्टी पर चले जाएं। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुरैशी ने इमरान समेत नेशनल असेंबली के सचिव मुहम्मद रियाज को अपने सभी सदस्यों का इस्तीफा सौंप दिया उसके बाद यह बैठक हुई। हालांकि इस इस्तीफे से सरकार की स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि 342 सदस्यीय सदन में पीएमएल-एन के सदस्यों की संख्या 190 है।

    पीटीआइ नेता इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक के नेता ताहिर उल कादरी ने बुधवार को पहले दौर की वार्ता नाकाम रहने पर सरकार से आगे की बातचीत रोक दी थी। क्रिकेटर से नेता बने इमरान अब भी इस मांग पर अड़े हैं कि शरीफ के इस्तीफा देने के बाद ही बातचीत होगी।

    इस्लामाबाद में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है और रेड जोन जहां संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति आवास, सुप्रीम कोर्ट और दूतावास हैं वहां हजारों प्रदर्शनकारी डेरा जमाए हुए हैं। इनमें इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ और धार्मिक नेता ताहिर उल कादरी के समर्थक हैं। पिछली रात का प्रदर्शन तमाशे जैसा बन गया। इमरान खान के कैंप में रॉकस्टार सलमान अहमद मौजूद थे तो कादरी ने लोगों के लिए कव्वाली शो का कार्यक्रम रखा था। इनके चलते भारी तादाद में लोग जुटे और देर रात तक उन्होंने इन कार्यक्रमों का आनन्द लिया। गानों और संगीत के बीच दोनों नेता भाषण देते रहे। सरकार ने प्रदर्शन कर रहे नेताओं से बात करने पर सहमति दिखाई है। विकास मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि हम समस्याओं का हल निकालने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए उन्हें हमसे बात करनी होगी।

    पाक संकट में मध्यस्थता नहीं कर रहा अमेरिका

    मरते दम तक करता रहूंगा शरीफ सरकार का विरोध: इमरान