Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरते दम तक करता रहूंगा शरीफ सरकार का विरोध: इमरान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Aug 2014 02:51 PM (IST)

    पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक संकट और गहराता जा रहा है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठे पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि वे मरते दम तक धरना देंगे। पाक मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इमरान ने अब मरने और

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक संकट और गहराता जा रहा है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठे पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि वे मरते दम तक धरना देंगे। पाक मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इमरान ने अब मरने और मारने तक की धमकी दे डाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्थकों के रुख से उत्साहित पीटीआई नेता इमरान खान ने सरकार को जमकर कोसा और राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की धमकी दी। खान ने गृह सचिव और नवनियुक्त आईजी इस्लामाबाद को धमकी दी कि वे यह न समझें कि उन्हें बख्श दिया जाएगा। पाक मीडिया के मुताबिक इमरान ने कहा, कि अपने जुनून में मैं आपको मार भी सकता हूं। मैं तब तक रेड जोन में रहूंगा जबतक मैं जिंदा हूं।

    उधर अमेरिकी विदेश विभाग ने भी एक बयान जारी कर कहा कि चुनी हुई सरकार सत्ता में काबिज है। अमेरिका के इस बयान पर इमरान खान ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बयान वापस लेने को कहा है। इमरान ने अमेरिका पर पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए मौजूदा राजनीतिक संकट पर अमेरिकी विदेश विभाग से जारी बयान को वापस लेने की मांग की है।

    देश में गहराते राजनीतिक संकट के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रपति ममनून हुसैन से मुलाकात की थी। देश में चल रहे इस राजनीतिक गतिरोध का फिलहाल कोई हल निकलता नहीं दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट पीटीआई को शुक्रवार को अपना संक्षिप्त बयान दाखिल कराने का निर्देश दिया है।

    तस्वीरों में देखें : पाकिस्तान में जारी राजनीतिक गतिरोध

    पाकिस्तानी संसद के करीब पहुंचे प्रदर्शनकारी, इलाके में सेना तैनात