Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लेफ्ट बनाम राइट नहीं, निराशावाद और आशावाद की सोच के बीच है चुनाव'

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 10:34 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा देश की अगली राष्ट्रपति हिलेरी क्लिंटन ही होंगी।

    वाशिंगटन, (वेब डेस्क)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक नेशनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। बराक ओबामा ने संबोधन में अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। ओबामा ने कहा, 'हमने दुनिया के सबसे बड़े आतंकी ओसामा बिन लादेन को सजा दी। हमने 5 करोड़ लोगों को नौकरियां दी हैं। स्वच्छ उर्जा के उत्पादन को दो गुना किया, हेल्थ केयर पर ध्यान दिया और परमाणु हथियारों का उत्पादन बंद कर हमने एक नए अध्याय की शुरूआत की। अमेरिका में इतिहास रचा गया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिलेरी की जमकर तारीफ की

    ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार रेस में हैं और वो हिलेरी क्लिंटन हैं। उन्होंने कहा देश की अगली राष्ट्रपति हिलेरी ही होंगी। अमेरिका के भविष्य को लेकर मैं पहले से ज्यादा आशावादी हूं। ये चुनाव निराशावाद, आशावाद, नफरत और प्यार के बीच हो रहा है। ओबामा ने कहा हिलेरी मुसीबतों के दौरान भी लोगों की बातें सुनती हैं, शांत बनी रहती है और वो सबके साथ इज्जत से पेश आती है।

    227 साल में प्रत्याशी बनने वाली पहली महिला बनीं हिलेरी, 8 नवंबर को ट्रंप से मुकाबला

    ट्रंप के पास योजनाएं नहीं

    बराक ओबामा ने कहा रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप एक बिजनेसमैन तो हैं। लेकिन उनके पास न तो भविष्य की योजनाएं हैं और न तथ्यों की जानकारी। ओबामा ने कहा कि ट्रंप के पास मजदूरों को लेकर सम्मान भी नहीं है।

    हिलेरी और ट्रंप में मुकाबला

    अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार होंगी। अमेरिका के इतिहास में वह पहली महिला हैं जिन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी जीती है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार हैं। दोनों के बीच मुकाबला नवंबर में होगा।

    ...जब डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से कहा हिलेरी के ई-मेल को हैक करो

    बिल क्लिंटन ने जमकर की तारीफ, कहा-कभी हार ना मानने वाली महिला हैं हिलेरी

    comedy show banner
    comedy show banner