Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के बहाने पाक सरकार पर भड़का हाफिज,जमकर सुनाई खरी खोटी

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2016 08:32 PM (IST)

    शरीफ सरकार की आलोचना करते हुए उसने कश्मीर में भारत के कथित उत्पीड़न पर फीकी प्रतिक्रिया दिखाने का आरोप लगाया है।

    लाहौर, प्रेट्र : भारत विरोधी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान जिन आतंकियों पालता-पोसता है वे अब उसे भी आंख दिखा रहे हैं। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को खूब खरी-खोटी सुनाई है। शरीफ सरकार की आलोचना करते हुए उसने कश्मीर में भारत के कथित उत्पीड़न पर फीकी प्रतिक्रिया दिखाने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमात के मुख्यालय मस्जिद-ए-कदीसिया में शुक्रवार की नमाज के बाद उसने कहा कि घाटी के लोगों को पाकिस्तान का पूर्ण व्यवहारिक सहयोग चाहिए। लेकिन, कश्मीर में उत्पीड़न को लेकर भारत के प्रति पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया फीकी रही है। ऐसा कर वह उत्पीडि़त कश्मीरियों के मामले की पैरवी नहीं कर रही है।

    पाकिस्तान से उच्चायुक्त बुलाने की चर्चा फिजूल

    उसने कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ और उनकी सरकार के अन्य सदस्यों की ओर कश्मीरियों के पक्ष में दिए गए एक या दो बयानों का कोई महत्व नहीं है। इसके बदले सरकार को व्यवहारिक रूप से कश्मीरियों को हर तरह की मदद मुहैया करानी चाहिए। गौरतलब है कि पाकिस्तान की शह पर ही जमात और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों के प्रतिबंधित आका खुलेआम घुमते हैं भारत विरोधी गतिविधियों को तेज करने की धमकी देते रहते हैं।

    ...जब पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने शिव मंदिर में की पूजा