Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के लिए गंभीर खतरा है आतंकवाद: नवाज शरीफ

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jan 2015 05:25 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आतंकवाद को देश के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इसे हर हाल में खत्‍म करने की बात कही है। उनका कहना है कि आतंकवाद से देश की अर्थव्‍यवस्‍था को गंभीर खतरा है और इसको जड़ से खत्‍म करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।

    लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आतंकवाद को देश के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इसे हर हाल में खत्म करने की बात कही है। उनका कहना है कि आतंकवाद से देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर खतरा है और इसको जड़ से खत्म करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ हर कीमत पर लड़ाई जारी रखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद को देश की अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर संकट मानते हुए उन्होंने इसको उर्जा संकट से भी जाेड़ा। उन्होंने सभी से एकजुट होकर आतंक के खिलाफ लड़ने की अपील भी की। पाक पीएम ने कहा कि वह आतंक के खिलाफ शुरू गई इस जंग में जरूर कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का खात्मा न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है बल्कि हमारी आने वाली नस्लों के लिए भी यह बेहद जरूरी है। उन्होंने यह तमाम बातें पंजाब पुलिस की कांउटर टेररिज्म फोर्स के पासिंग आउट परेड में कही।

    पाकिस्तान के सबसे दौलतमंद सांसद हैं शरीफ

    इस अवसर पर उन्होंने पिछले वर्ष दिसंबर में आतंकियों द्वारा पेशावर के स्कूल में किए गए भीषण नरसंहार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों का दोबारा आना उन बच्चों के हौसलों को दर्शाता है जिन्होंने उस समय को अपनी आंखों के सामने देखा था। शरीफ ने कहा कि पेशावर स्कूल में मारे गए बच्चों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और सरकार अपने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर इस आतंकवाद को खत्म करने में सफलता हासिल करेगी। पीएम ने कहा कि देश से आतंक को खत्म करने में समय जरूर लग सकता है लेकिन उसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।

    पढ़ें: पाक मीडिया ने ओबामा यात्रा पर भारत को चेताया

    चुनावों की न्यायिक जांच के लिए तैयार हो गए शरीफ

    नवाज का संकल्प, पाक को आंतकवाद से निजात दिलाएंगे