Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के सबसे दौलतमंद सांसद हैं शरीफ

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jan 2015 04:23 PM (IST)

    विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश के सबसे दौलतमंद सांसद हैं। उनके पास दो अरब रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। चुनाव आयोग को सौंपे दस्तावेज से इसका खुलासा हुआ है।

    इस्लामाबाद। विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश के सबसे दौलतमंद सांसद हैं। उनके पास दो अरब रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। चुनाव आयोग को सौंपे दस्तावेज से इसका खुलासा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीफ की ओर से वर्ष 2014-15 के लिए दाखिल संपत्ति के ब्योरे के मुताबिक प्रधानमंत्री व उनकी पत्नी के पास कुल 2.36 अरब रुपये की चल और अचल संपत्ति है। पिछले वित्तीय वर्ष में शरीफ 1.71 अरब मूल्य की संपत्ति के स्वामी थे। शरीफ के पास लैंड क्रूजर समेत चार वाहन भी हैं।

    उनके धुर राजनीतिक विरोधी तहरीक-ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के पास 3.3 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर में घूमने वाले जमायत-ए-इस्लाम-फज्ल के नेता मौलाना फजलुर रहमान के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है। जल संसाधन व ऊर्जा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के पास के-इलेक्ट्रिक के हजारों शेयर हैं।

    एक अन्य केंद्रीय मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अब्दुल कादिर बलोच के नाम पर 170 एकड़ कृषि योग्य जमीन है। गल्फ मिनरल्स लिमिटेड व डेल्टा रिर्सोसेज के दस फीसद शेयर भी उनके पास हैं।

    पढ़ेंः चुनावों की न्यायिक जांच के लिए तैयार हो गए शरीफ

    नवाज का संकल्प, पाक को आंतकवाद से निजात दिलाएंगे