पाकिस्तान के सबसे दौलतमंद सांसद हैं शरीफ
विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश के सबसे दौलतमंद सांसद हैं। उनके पास दो अरब रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। चुनाव आयोग को सौंपे दस्तावेज से इसका खुलासा हुआ है।
इस्लामाबाद। विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश के सबसे दौलतमंद सांसद हैं। उनके पास दो अरब रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। चुनाव आयोग को सौंपे दस्तावेज से इसका खुलासा हुआ है।
शरीफ की ओर से वर्ष 2014-15 के लिए दाखिल संपत्ति के ब्योरे के मुताबिक प्रधानमंत्री व उनकी पत्नी के पास कुल 2.36 अरब रुपये की चल और अचल संपत्ति है। पिछले वित्तीय वर्ष में शरीफ 1.71 अरब मूल्य की संपत्ति के स्वामी थे। शरीफ के पास लैंड क्रूजर समेत चार वाहन भी हैं।
उनके धुर राजनीतिक विरोधी तहरीक-ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के पास 3.3 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर में घूमने वाले जमायत-ए-इस्लाम-फज्ल के नेता मौलाना फजलुर रहमान के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है। जल संसाधन व ऊर्जा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के पास के-इलेक्ट्रिक के हजारों शेयर हैं।
एक अन्य केंद्रीय मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अब्दुल कादिर बलोच के नाम पर 170 एकड़ कृषि योग्य जमीन है। गल्फ मिनरल्स लिमिटेड व डेल्टा रिर्सोसेज के दस फीसद शेयर भी उनके पास हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।