Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाज का संकल्प, पाक को आतंकवाद से निजात दिलाएंगे

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Dec 2014 02:31 PM (IST)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि जल्द ही देश से आतंकवादियों के खतरे का खात्मा जल्द कर दिया जाएगा। शरीफ ने कहा कि पेशावर के सैनिक स्कू ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि जल्द ही देश से आतंकवादियों के खतरे का खात्मा जल्द कर दिया जाएगा। शरीफ ने कहा कि पेशावर के सैनिक स्कूल में तालिबान के हमले के बाद राजनीतिक दलों की ओर से जो एकजुटता दिखाई गई वो आतंकवाद के खात्मे की दिशा में पहला कदम है। वह लाहौर के निकट रायविंड स्थित अपने आवास पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाज शरीफ ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार न्याय दिलाने में तेजी लाने के लिए काम कर रही है। बुधवार को शरीफ ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में मौत की सजा पर लगी रोक को हटा लिया था। यह रोक साल 2008 से लगी हुई थी।

    पढ़ेंः 132 मासूमों के कत्लेआम के बाद जागा पाक करेगा तालिबान का सफाया