Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक मीडिया ने ओबामा यात्रा पर भारत को चेताया

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jan 2015 06:48 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई दी है। लेकिन दूसरी ओर पाक मीडिया में ओबामा की भारत यात्रा पर आंखें तरेर रखी हैं। पाक मीडिया ने आरोप लगाया है कि भारत ओबामा दौरे पर पाकिस्‍तान की नकारात्‍मक छवि को पेश कर रहा

    नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई दी है। लेकिन दूसरी ओर पाक मीडिया में ओबामा की भारत यात्रा पर आंखें तरेर रखी हैं। पाक मीडिया ने आरोप लगाया है कि भारत ओबामा दौरे पर पाकिस्तान की नकारात्मक छवि को पेश कर रहा है। साथ ही भारत को इस बात के लिए आगाह किया है कि वह ऐसा करने से बाज आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के अखबार डॉन ने लिखा है कि यह समय चुप रहने का है। अखबार के मुताबिक मुश्किल भले हो, लेकिन चुप्पी फिलहाल बेहतर विकल्प है। किसी तरह की सकारात्मक बातचीत के लिए पाकिस्तान और भारत को लगातार और फिजूल की होड़ से दूर रहना होगा। ओबामा यदि भारत के दौरे पर गए हैं तो ये भारत का मामला है। जब ओबामा पाकिस्तान आएंगे तब ये पाकिस्तान और अमेरिका का मामला होगा।

    'द नेशन' अखबार का कहना है कि संभावना है कि अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की अमरीका की ओर से तारीफ किए जाने के बाद पाकिस्तान खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे। अखबार के मुताबिक अमेरिका हमेशा से अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की तारीफ खुले दिल से करता रहा है. इससे पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से खुद को असुरक्षित और असहज महसूस करने लगा है। अखबार ने ओबामा की भारत यात्रा को विदेश नीति में अहम बदलाव का समय बताया है।

    पढ़ें: भारत-अमेरिका के बीच रिश्तों को चीन ने बताया सतही

    कई मुद़दों पर भारत और अमेरिका में बनी सहमति