Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-अमेरिका के बीच रिश्‍तों को चीन ने बताया सतही

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jan 2015 05:22 PM (IST)

    भारत के 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रमुख अतिथि के तौर पर भारत आए अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को लेकर पर चीन और पाकिस्‍तान में बेचैनी का आलम है। पाकिस्‍तान और चीन की मीडिया ने दोनों देशों के मजबूत होते रिश्‍तों को सतही करार दिया है। इसके अलावा

    नई दिल्ली। भारत के 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रमुख अतिथि के तौर पर भारत आए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर पर चीन और पाकिस्तान में बेचैनी का आलम है। पाकिस्तान और चीन की मीडिया ने दोनों देशों के मजबूत होते रिश्तों को सतही करार दिया है। इसके अलावा ओबामा और मोदी के बीच विभिन्न मुद़दों पर वैचारिक मतभेद होने को भी चीन ने एक मुद़दा बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक “ये एक सतही मेल-मिलाप है जिसे एक सौदे की तरह देखा जाना चाहिए क्योंकि ओबामा को भारत की ज़रूरत है ताकि अमरीकी राजनीति में वे अपनी उपलब्धियां गिना सकें।" एजेंसी के मुताबिक दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों के बीच मतभेद अधिक है जिस वजह से ओबामा के लिए भारत को दोस्त बनाना अमेरिका के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा।

    राजपथ पर सेना ने भरा दम, झाकियों ने मोहा मन

    चीन की मीडिया के मुताबिक ओबामा के गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि बनने के पीछे अमेरिका का मकसद भारत को चीन के खिलाफ इस्तेमाल करना है। चीनी मीडिया में छपे एक लेख में भारत और चीन को पश्चिमी झांसे में न आने की हिदायत भी दी गई है। चीन के प्रमुख अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख में लिखा है कि “नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री और अमरीकी राष्ट्रपति के एक दूसरे को गले मिलने की घटना को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने के पीछे मीडिया की वही पुरानी घिसी-पिटी मानसिकता है।”


    राजपथ पर कुछ देर पैदल चले पीएम, लगे मोदी-मोदी के नारे

    अखबार में छपे लेख के मुताबिक “बंधी बंधाई लीक पर सोचने का एक चलन बन गया है जिसे पश्चिम खूब प्रचारित कर रहा है. साफ है कि इसके पीछे उसका मकसद चीनी ड्रैगन और भारतीय हाथी को एक दूसरे का चिर-परिचित और स्थाई प्रतिद्वंद्वी बताना है।”

    पढ़ें: कई मुद़दों पर भारत-अमेरिका में बनी सहमति

    गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति का संदेश