Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपथ पर पैदल चले पीएम, लगे मोदी-मोदी के नारे

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jan 2015 04:08 PM (IST)

    गणतंत्र दिवस की परेड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। परेड खत्‍म होने के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को मोदी ने विदा किया। इसके बाद वह अपने काफिले से वहां से रवाना हुए। राजपथ पर बीच में ही काफिला रुकवाकर मोदी

    नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की परेड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। परेड खत्म होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मोदी ने विदा किया। इसके बाद वह अपने काफिले से वहां से रवाना हुए। राजपथ पर बीच में ही काफिला रुकवाकर मोदी कार से नीचे उतर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने मुस्कुराकर हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मोदी करीब 400 मीटर तक पैदल चलते रहे। इस घटना को अपने कैमरे में कैद करने वाली एक प्रत्यक्षदर्शी अक्षिता ने बताया कि इस लम्हे को देखकर वह बहुत खुश थीं। उन्होंने बताया कि पिछले एक दो बार से वह गणतंत्र दिवस की परेड में जा रही थीं। लेकिन इस बार की परेड बेहद खास हो गई।

    भीड़ में मौजूद हर शख्स मोदी-मोदी चिल्लाने लगा। अक्षिता के भाई अभय ने बताया कि पहले एक-दो मिनट तो हमें कुछ समझ में ही नहीं आया। स्तब्ध हो गए। और फिर चीख पड़े मोदी-मोदी। यह लम्हा हम कभी नहीं भूल पाएंगे। कमोबेश यही हाल वहां मौजूद हर शख्स का था। अभय ने बताया कि मोदी काे इस तरह से देखने की खुशी हर किसी के चेहरे पर झलक रही थी।

    पढ़ेंः भारतीय परंपरा को तोड़ने के साथ ओबामा ने बनाया रिकॉर्ड

    पढ़ेंः राजपथ पर सेना ने भरा दम, झांकियों ने मन मोहा