Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसानों के रहने के लिए अपना स्पेस स्टेशन बनाने की तैयारी में चीन

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 01 May 2017 01:02 PM (IST)

    2019 से 2022 के बीच इंसानों के रहने के लिए स्पेस स्टेशन बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

    इंसानों के रहने के लिए अपना स्पेस स्टेशन बनाने की तैयारी में चीन

    बीजिंग, एजेंसी। चीन ने इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए वहां एक स्थायी स्पेस स्टेशन के निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की है। उसकी योजना 2022 तक इंसानी समूहों को इस स्पेस स्टेशन पर भेजने की है।

    अंतरिक्ष में अपने यान तियानझोऊ-1 से ऑर्बिट में दोबारा ईधन भरने की सफलता के बाद चीन की अंतरिक्ष योजनाओं का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों ने यह बात कही। चीन के मीडिया के मुताबिक, 20 अप्रैल को लॉन्च किया गया तियानझोऊ-1 यान नियोजित तीन प्रयासों में से पहले प्रयास में कामयाबी के साथ तियानगोंग-2 स्पेसलैब की कक्षा में पहुंच गया जहां उसने पांच दिन तक सफलतापूर्वक रीफ्यूलिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कामयाबी को 2022 तक अंतरिक्ष में इंसानों को भेजने की चीन की योजना के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया गया कि 2019 से 2022 के बीच इंसानों के रहने के लिए स्पेस स्टेशन बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः साधारण जांच से पता चल जाएगा ग्लूकोमा

    यह भी पढ़ेंः चीन की जमीन-पानी पर उतरने वाले सबसे बड़े विमान ने भरी पहली उड़ान

    comedy show banner