इस लड़की ने पक्षियों की आजादी के लिये खरीद लिया चिडिय़ाघर
आज हम आपको कतर में रहने वाली एक अमीर लड़की के बारे में बता रहे हैं जिसने इन पक्षियों को आजाद करने के लिये पूरा का पूरा चिडिय़ाघर ही खरीद लिया। ...और पढ़ें
अपनी आजादी हर किसी का प्यारी होती है किसी की बंदिशों में रहना या किसी को बंदिशों में रखना एक अपराध है। इस अपराध का शिकार अक्सर बेजुबान जानवर पक्षी भी होते हैं जिनकी खूबसूरती को देख लोग उन्हें पिंजरों में कैद कर लेते हैं। लेकिन इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन बेजुबानों के बारे में भी सोचते हैं। आज हम आपको कतर में रहने वाली एक अमीर लड़की के बारे में बता रहे हैं जिसने इन पक्षियों को आजाद करने के लिये पूरा का पूरा चिडिय़ाघर ही खरीद लिया।
कतर में रहने वाली ये लड़की इन पक्षियों को ट्रक में भरकर खुले स्थान पर लाकर उन्हें आजाद कर देती है। यह नजारा देखने में बेहद खूबसूरत होता है। जिस समय बर्ड फ्लू की वजह से कई पक्षियों को मारे जाने और जानवरों पर की जाने वाली क्रूरता की खबरें सामने आ रही थी। ऐसे समय में यह खबर वाकई एक उम्मीद की तरह है। जिससे यह बात साबित होती है कि लोगों में आज भी कहीं ना कहीं इंसानियत बाकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।