Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ता हुआ किडनैप, मांगी 10 लाख की फिरौती

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 03:46 PM (IST)

    आयरलैंड में रहने वाले जॉय ब्रोचेरट का पालतू कुत्ता 7 दिसंबर से लापता है। कुत्ते को खूब तलाशने के बाद अंत में उन्होंने ढूंढकर लाने वाले के लिये 3.5 लाख डॉलर के इनाम की भी घोषणा कर दी।

    अक्सर बच्चों की किडनैपिंग की खबरें तो आती रहती हैं लेकिन क्या कभी कुत्ते को किडनैप करने की खबर आपने सुनी है। आयरलैंड में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

    दरअसल एक कुत्ते को कुछ बदमाशों ने अगवा कर लिया और उसके बदले में 10 लाख की फिरौती की भी मांग की। गौरतलब है कि आयरलैंड में रहने वाले जॉय ब्रोचेरट का पालतू कुत्ता 7 दिसंबर से लापता है। कुत्ते को खूब तलाशने के बाद अंत में उन्होंने ढूंढकर लाने वाले के लिये 3.5 लाख डॉलर के इनाम की भी घोषणा कर दी। उसके बाद भी उनका कुत्ता नही मिल सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन अचानक जॉय के पास एक फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने उन्हें कहा कि अगर अपना कुत्ता वापस चाहते हो तुम्हें 13000 ब्रिटिश पाउंड यानि लगभग 10 लाख रुपये देने होंगे। राजस्थान पत्रिका के अनुसार उस शख्स ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो उनके कुत्ते को पेड़ पर लटकाकर फांसी दे दी जाएगी।

    इस घटना के बाद जॉय ने इस मामले की जानकारी स्थानीय मीडिया को भी दे दी है। जॉय को शक है कि ये शख्स कभी झूठ तो नही बोल रहा। इसके बाद जॉन ने किडनैपर को समझाने की भी बहुत कोशिश की उनका कहना है कि वह इतनी बड़ी रकम नही दे सकते।

    READ: डॉगी भी हम सबकी तरह सपने देखते हैं

    41 कुत्तों के साथ रहती है ये महिला

    comedy show banner
    comedy show banner