41 कुत्तों के साथ रहती है ये महिला
घर में कुत्ते पालना तो बहुत लोग पसंद करते हैं लेकिन इनकी संख्या तीन या चार से ज्यादा नही होती। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जिसने घर में 41 कुत्ते पाल रखे हैं। यह महिला बर्नस्ले की रहने वाली है,
घर में कुत्ते पालना तो बहुत लोग पसंद करते हैं लेकिन इनकी संख्या तीन या चार से ज्यादा नही होती।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जिसने घर में 41 कुत्ते पाल रखे हैं। यह महिला बर्नस्ले की रहने वाली है, इसका नाम है लिन एवर्ट। लिन एवर्ट को कुत्तों से बहुत प्रेम है। इसी कारण से लिन ने अपने घर में 41 कुत्ते पाल रखे हैं। इन कुत्तों में 25 फ्रेंच बुलडॉग, 10 बुल टेरियर्स, तीन चाइनीज क्रेस्टेड और तीन चिहुआहुआ हैं।
लिन के घर में बने तीन कमरों में ये डॉग रहते हैं। लिन इनको बहुत प्यार करती है। इस कारण से लिन अपना यह मकान इन कुत्तों के नाम करना चाहती है। लिन के एक बेटी भी है। लिन का कहना है कि अपना घर वह अपने कुत्तों के नाम करना चाहती है, बाकी बची हुई रकम वह अपनी बेटी को दे देगी।
इन कुत्तों की देखभाल पर एक लाख रुपये प्रति माह खर्च होता है। कुत्तों की देखभाल के लिए वेटनरी डॉक्टर 17 लाख रुपये सालाना लेता है।
VIRAL VIDEO: बेबी और डॉग का क्यूट डांस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।