Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    41 कुत्तों के साथ रहती है ये महिला

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2015 12:58 PM (IST)

    घर में कुत्ते पालना तो बहुत लोग पसंद करते हैं लेकिन इनकी संख्या तीन या चार से ज्यादा नही होती। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जिसने घर में 41 कुत्ते पाल रखे हैं। यह महिला बर्नस्ले की रहने वाली है,

    Hero Image

    घर में कुत्ते पालना तो बहुत लोग पसंद करते हैं लेकिन इनकी संख्या तीन या चार से ज्यादा नही होती।

    लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जिसने घर में 41 कुत्ते पाल रखे हैं। यह महिला बर्नस्ले की रहने वाली है, इसका नाम है लिन एवर्ट। लिन एवर्ट को कुत्तों से बहुत प्रेम है। इसी कारण से लिन ने अपने घर में 41 कुत्ते पाल रखे हैं। इन कुत्तों में 25 फ्रेंच बुलडॉग, 10 बुल टेरियर्स, तीन चाइनीज क्रेस्टेड और तीन चिहुआहुआ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिन के घर में बने तीन कमरों में ये डॉग रहते हैं। लिन इनको बहुत प्यार करती है। इस कारण से लिन अपना यह मकान इन कुत्तों के नाम करना चाहती है। लिन के एक बेटी भी है। लिन का कहना है कि अपना घर वह अपने कुत्तों के नाम करना चाहती है, बाकी बची हुई रकम वह अपनी बेटी को दे देगी।

    इन कुत्तों की देखभाल पर एक लाख रुपये प्रति माह खर्च होता है। कुत्तों की देखभाल के लिए वेटनरी डॉक्टर 17 लाख रुपये सालाना लेता है।

    VIRAL VIDEO: बेबी और डॉग का क्यूट डांस

    गजब! दो दिन बाद जिंदा निकली जमीन में दफन जिंदगी

    कुत्तो के साथ सोने के लिए पति को छोड़ा