Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIRAL VIDEO: गजब! दो दिन बाद जिंदा निकली जमीन में दफन जिंदगी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Oct 2015 10:11 AM (IST)

    जमीन में दफन एक कुतिया को दो दिन बाद जिंदा बाहर निकाला गया है। हैरान कर देने वाला यह वाकया रूस के वोरोनिश शहर का है। कुतिया के बाहर आने पर लोगों का प्यार उसपर उमड़ पड़ा। प्यार का एक कारण यह भी था कि कुतिया गर्भवती थी।

    मॉस्को। जमीन में दफन एक कुतिया को दो दिन बाद जिंदा बाहर निकाला गया है। हैरान कर देने वाला यह वाकया रूस के वोरोनिश शहर का है। कुतिया के बाहर आने पर लोगों का प्यार उसपर उमड़ पड़ा। प्यार का एक कारण यह भी था कि कुतिया गर्भवती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यूं कि वोरोनिश शहर में वादिम रूस्मत नाम का युवक एक घर के बाहर से गुजर रहा था। तभी उसे कुत्ते के भौंकने की आवाज आई। लेकिन कुत्ता नहीं दिखा। वो काफी देर तक परेशान रहा कि कुत्ते के भौंकने की आवाज आ कहां से रही है।

    ध्यान से सुनने पर उसे पता चला कि कुत्ते के भौंकने की आवाज जमीन के अंदर से आ रही है। कुत्ते को बाहर निकालने के लिए वादिम ने संबंधित विभाग से संपर्क किया। विभाग से संतोषजनक जवाब न मिलने पर वादिम ने खुद ही कुत्ते को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया।

    जमीन खोदकर वादिम ने कुतिया को बाहर निकाला। कुत्ते को बचाने के घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वादिम रूस्मत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर 24 सितंबर को शेयर किया था। मानवीय संवेदनाओं को दर्शाता यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महज एक सप्ताह में वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

    बताते चलें कि जिस आवास के सिंकहोल में कुतिया फंसी थी वो तीन हफ्ते से खुला था। बीते 18 सितंबर को सिंकहोल को बंद कर दिया गया लेकिन किसी नजर कुतिया पर नहीं जो होल के अंदर ही थी।

    comedy show banner
    comedy show banner