Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस लेकर भागा बंदर, सोता रहा ड्राइवर

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2015 02:32 PM (IST)

    बंदर स्वभाव से ही चुलबुला और नकलची होता है, अपने इसी स्वभाव के चलते राहगीरों को तंग करना उनका सामान उठा लेना इसकी आदत होती है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही बंदर का

    बंदर स्वभाव से ही चुलबुला और नकलची होता है, अपने इसी स्वभाव के चलते राहगीरों को तंग करना उनका सामान उठा लेना इसकी आदत होती है।

    जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही बंदर का नया कारनामा बताने जा रहे हैं। हुआ यूं कि यूपी के बरेली शहर में पार्किंग में खड़ी एक बस को एक बंदर ने न केवल चालू कर दिया बल्कि गियर डालकर बस को लेकर चलता बना। ड्राइवर बने इस बंदर ने 2 बसों को टक्कर भी मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरिल्ला को भी लगा मोबाइल का चस्का

    गोरिल्ला को लगी सिगरेट की लत

    इस दौरान बस का ड्राइवर बस में ही सो रहा था। माजरा समझ में आते ही ड्राइवर ने उस शैतान बंदर को काबू में कर बस को कंट्रोल किया।

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बंदर अक्सर ही यहां आकर उत्पात मचाते हैं और खड़ी बसों को नुकसान पहुंचाते हैं।

    भालू की कमाई सुन हैरान हो जाएंगे आप

    comedy show banner
    comedy show banner