Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोरिल्ला को लगी सिगरेट की लत

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2015 10:55 AM (IST)

    क्या आपने कभी गोरिल्ला को सिगरेट के कश लगाते हुए देखा है? आज हम आपको ऐसे ही एक गोरिल्ला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सिगरेट पीने की लत लग गयी ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    क्या आपने कभी गोरिल्ला को सिगरेट के कश लगाते हुए देखा है? जी हां, आज हम आपको ऐसे ही एक गोरिल्ला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सिगरेट पीने की लत लग गयी है।

    इंडोनेशिया के चिडिय़ाघर में एक गोरिल्ला ऐसा है जो सिगरेट पीता है। 15 साल के इस गोरिल्ला का नाम टोरी है। टोरी को यह आदत पर्यटकों को देखकर लगी। जब भी उसे कोई जली हुई सिगरेट मिल जाती है तो वह उसे उठाकर पूरे स्टाइल में कश लगाता है और राख को झाड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोरी के इस अंदाज को देखने के लिए पर्यटक जलती हुई सिगरेट उसकी तरफ फेंकते हैं और उसकी इस हरकत को कैमरे में कैद करते हैं।

    टोरी विलुप्त हो रही ओरांग उटान प्रजाति का सदस्य है। इसलिए इसकी सुरक्षा के लिए अब पर्यटकों को इससे दूर रखा जा रहा है ताकि उसकी सिगरेट पीने की लत छूट सके।

    OMG! ड्राइ स्टेट में शराब पीकर टल्ली हुईं बकरियां