Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भालू की कमाई सुन हैरान हो जाएंगे आप

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 28 Sep 2015 12:04 PM (IST)

    पैसा कमाने के मामले में इंसान ही सबसे आगे है। लेकिन अगर हम ऐसा कहें कि जानवर भी इंसानों से इस मामले में पीछे नही है तो क्या आप यकीन करेंगे।

    पैसा कमाने के मामले में इंसान ही सबसे आगे है। लेकिन अगर हम ऐसा कहें कि जानवर भी इंसानों से इस मामले में पीछे नही है तो क्या आप यकीन करेंगे।

    जी हां, आज हम आपको एक ऐसे भालू के बारे में बता रहे हैं जिसकी कमाई सुनकर आप जरूर हैरान हो जाएंगे। बार्ट द कोडिअक नाम के एकभालू ने 6 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। यह भालू अमेरिका की फिल्मों और टीवी विज्ञापनों में काम करता था। चिडिय़ाघर में जन्मे इस भालू को डोउग और लेअन्न सेअस ने गोद लिया और उसे टे्रंड किया। बार्ट ने बहुत से हॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया। लेकिन 23 साल में उसकी मृत्यु हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यूट बेबी शेर की दहाड़

    8 साल की बच्ची हर माह कमाती है 80 लाख

    19 लाख में बिकेगा पिटबुल डॉगी का एक पपी

    comedy show banner
    comedy show banner