तीन युवक आपस में करेंगे शादी, बच्चे की भी है प्लानिंग
कनाडा में रहने वाले इन 3 युवकों की शादी और फिर बच्चों को प्लानिंग आपको भी हैरान कर देगी। यह खबर आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी कि कितने अजीब होंगे इनके रिश्ते और कैसे होंगे इनके बच्चे। इन 3 लड़कों में से दो लड़को ने तो पहले से ही

कनाडा में रहने वाले इन 3 युवकों की शादी और फिर बच्चों को प्लानिंग आपको भी हैरान कर देगी। यह खबर आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी कि कितने अजीब होंगे इनके रिश्ते और कैसे होंगे इनके बच्चे।
इन 3 लड़कों में से दो लड़को ने तो पहले से ही आपस में शादी कर रखी है। कनाडा के नोवा स्कोटिया के रहने वाले एडम और शाएन ने सन् 2011 में आपस में शादी की थी।
27 वर्षीय एडम और 29 वर्षीय शाएन ने शादी के एक साल बाद ही तलाक ले लिया था। इन दोनों की तलाक की वजह थी तीसरा युवक सेबेस्टियनट्रान दरअसल इन दोनों को एक तीसरे युवक सेबेस्टियनट्रान से भी शादी करनी थी।
साल 2012 में एडम और शाएन की एक नाइट क्लब में सेबेस्टियन से मुलाकात हुई थी और सभी एक-दूसरे को इतना पसंद करने लगे कि फैसला कर लिया कि वो आपस में 'थ्रीसम' बनकर रहेंगे और अपने बच्चों को भी जन्म देंगे। लेकिन इनकी पहली प्लानिंग में सबसे बड़ी मुश्किल थी कनाडा का कानून, वहीं दूसरी प्लानिंग में तीनों का ही मेल (नर) होना सबसे बड़ी समस्या है। लेकिन इन्होंने दोनों को ही उपाय खोज लिया है।
तीनों की ऐसी हैरान करने वाली कहानी को आगे बढ़ाने से पहले आपको बता दें कि तीनों ही मेडिकल प्रोफेशन में काम करते हैं। साथ ही इन्होंने अपनी प्लानिंग के लिए वकीलों और अपनी बहनों की मदद लेने का फैसला किया है।
पिज्जा के शौकीन ने पिज्जा से कि शादी
वैसे तो कनाडा में एक आदमी से ज्यादा के साथ शादी करना कानूनी तौर पर मान्य नहीं है। लेकिन वकील इनका केस जीतने के लिए फिलहाल पेपरवर्क में जुटे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि फैसला इनके पक्ष में ही होगा।
वहीं, तीनों अपनी मैरिटल लाइफ में 3 बच्चे एक साथ चाहते हैं और चाहते हैं कि तीनों बच्चे इनके ही जेनेटिक्स से हों। इसलिए ये अपनी बहनों से एग डोनेट करवाकर उन्हें अपने बच्चों की सरोगेट मदर बनाना चाहते हैं। सेबेस्टियन और शाएन ने इस तरह की मदद के लिए अपनी बहनों से बात भी कर ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।