Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    58 साल की दुल्हन का दूल्हे को अनोखा गिफ्ट

    अपनी शादी को लेकर हर कोई उत्साहित होता है और इसे यादगार बनाने के लिए लोग हर संभव प्रयास करते हैं। ब्रिटेन के स्टैफोर्डशिरे में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 58 साल की जेनी बकलेफ्फ अपनी शादी में एक ताबूत में लेट कर पहुंची। जेनी खुद ही अपनी

    By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2015 02:34 PM (IST)

    अपनी शादी को लेकर हर कोई उत्साहित होता है और इसे यादगार बनाने के लिए लोग हर संभव प्रयास करते हैं।

    ब्रिटेन के स्टैफोर्डशिरे में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 58 साल की जेनी बकलेफ्फ अपनी शादी में एक ताबूत में लेट कर पहुंची। जेनी खुद ही अपनी शादी में पहुंची क्योंकि उनके होने वाले पति 51 वर्षीय क्रिस्टोफर अस्वस्थ थे और सफर नही कर सकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दुल्हनों को नही है दूल्हे की जरूरत

    पुरुष ने औरत बन रचाई शादी

    जेनी का ताबूत उनका भाई एक मोटरसाइकिल से खींच कर लाया। जेनी ने बताया कि वह अपने होने वाले पति को सरप्राइज देना चाहती थी।

    क्रिस्टोफर को खोपड़ी और कंकाल का काफी शौक है। उसने अपने घर पर भी ऐसी कई चीजें रखी हुई हैं और अपने सिर से पांव तक खोपडी और कंकाल के कई टैटू भी बनवा रखे हैं।

    पिज्जा के शौकीन ने पिज्जा से कि शादी