पिज्जा के शौकीन ने पिज्जा से कि शादी
मास्को में रहने वाले पिज्जा के दीवाने इस शख्स ने पिज्जा से ही शादी रचा ली। इस शख्स ने ये एलान भी कर दिया कि वह किसी महिला से कभी शादी नही करेगा।

मास्को में रहने वाले पिज्जा के दीवाने इस शख्स ने पिज्जा से ही शादी रचा ली। इस शख्स ने ये एलान भी कर दिया कि वह किसी महिला से कभी शादी नही करेगा।
इस शख्स का मानना है कि हमेशा लोग अपने जीवनसाथी को लेकर शिकायत करते रहते हैं। दो इंसानों के बीच प्यार बड़ा जटिल और मुश्किल भरा होता है। मैं पिज्जा का दीवाना हूं और मैं इसे नजरअंदाज नही कर सकता। तोम्स्क शहर में रचाई गयी इस अनूठी शादी में पिज्जा को भी बकायदा दुल्हन की तरह वेडिंग गाउन पहनाया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।