Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    75 डॉलर के बिल पर हजार डॉलर की टिप

    न्यूयॉर्क। जब मेहनत का फल कई गुना बढ़कर मिलता है तो खुशी में चार चांद लग जाते हैं। उत्तरी कैरोलिना के ऑलिव गार्डन नामक रेस्टोरेंट की एक महिला वेटर कैथरीन इरविन के साथ भी ऐसा ही हुआ। छह लोगों का परिवार वहां दोपहर का खाना खाने गया था।

    By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 26 Dec 2015 10:31 AM (IST)

    न्यूयॉर्क। जब मेहनत का फल कई गुना बढ़कर मिलता है तो खुशी में चार चांद लग जाते हैं। उत्तरी कैरोलिना के ऑलिव गार्डन नामक रेस्टोरेंट की एक महिला वेटर कैथरीन इरविन के साथ भी ऐसा ही हुआ। छह लोगों का परिवार वहां दोपहर का खाना खाने गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे हीरे की अंगूठी देख ठुकरा दिया प्रपोजल

    88 हजार डॉलर में बिका टाइटेनिक का लंच मेन्यू

    कैथरीन ने पूरी मेहनत से उन्हें सेवाएं दीं। अपनी ओर से कोई कमी नहीं की। परिवार ने जब भोजन कर लिया तो कैथरीन उन्हें 75 डॉलर (करीब पांच हजार रुपये) का बिल देकर दूसरे कामों में व्यस्त हो गई। बाद में टेबल साफ करने के दौरान उसे बिल की रकम के साथ हजार डॉलर करीब 66 हजार रुपये रखे मिले। वह दुविधा में पड़ गई। जब बिल में देखा तो उसमें हजार रुपये बतौर टिप लिखा हुआ था और कैथरीन के शुभकामनाएं थीं। अब कैथरीन उस धन से कॉलेज जाने की सोच रही है।

    अनोखा रेस्टोरेंट: कमोड पर बैठकर खाते हैं लोग