75 डॉलर के बिल पर हजार डॉलर की टिप
न्यूयॉर्क। जब मेहनत का फल कई गुना बढ़कर मिलता है तो खुशी में चार चांद लग जाते हैं। उत्तरी कैरोलिना के ऑलिव गार्डन नामक रेस्टोरेंट की एक महिला वेटर कैथरीन इरविन के साथ भी ऐसा ही हुआ। छह लोगों का परिवार वहां दोपहर का खाना खाने गया था।
न्यूयॉर्क। जब मेहनत का फल कई गुना बढ़कर मिलता है तो खुशी में चार चांद लग जाते हैं। उत्तरी कैरोलिना के ऑलिव गार्डन नामक रेस्टोरेंट की एक महिला वेटर कैथरीन इरविन के साथ भी ऐसा ही हुआ। छह लोगों का परिवार वहां दोपहर का खाना खाने गया था।
छोटे हीरे की अंगूठी देख ठुकरा दिया प्रपोजल
88 हजार डॉलर में बिका टाइटेनिक का लंच मेन्यू
कैथरीन ने पूरी मेहनत से उन्हें सेवाएं दीं। अपनी ओर से कोई कमी नहीं की। परिवार ने जब भोजन कर लिया तो कैथरीन उन्हें 75 डॉलर (करीब पांच हजार रुपये) का बिल देकर दूसरे कामों में व्यस्त हो गई। बाद में टेबल साफ करने के दौरान उसे बिल की रकम के साथ हजार डॉलर करीब 66 हजार रुपये रखे मिले। वह दुविधा में पड़ गई। जब बिल में देखा तो उसमें हजार रुपये बतौर टिप लिखा हुआ था और कैथरीन के शुभकामनाएं थीं। अब कैथरीन उस धन से कॉलेज जाने की सोच रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।