Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    88 हजार डॉलर में बिका टाइटेनिक का लंच मेन्यू

    103 साल पहले डूबे टाइटेनिक जहाज में सर्व किए गए अंतिम लंच के मेन्यू को लॉयन हॉर्ट ऑटोग्राफ्स संस्था ने नीलाम किया है। ऑनलाइन नीलामी में ये मेन्यू 88,000 डॉलर में बिका है। जबकि इस संस्था को अनुमान था कि इस नीलामी में 50 हजार से 70 हजार डॉलर तक

    By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2015 11:05 AM (IST)

    103 साल पहले डूबे टाइटेनिक जहाज में सर्व किए गए अंतिम लंच के मेन्यू को लॉयन हॉर्ट ऑटोग्राफ्स संस्था ने नीलाम किया है। ऑनलाइन नीलामी में ये मेन्यू 88,000 डॉलर में बिका है। जबकि इस संस्था को अनुमान था कि इस नीलामी में 50 हजार से 70 हजार डॉलर तक मिल जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां झुग्गी की कीमत है एक करोड़

    क्या सिर्फ 72 रुपये में घर खरीदना चाहेंगे आप

    टाइटेनिक जहाज 15 अप्रैल 1912 को समुद्र में डूबा था। बताया जाता है कि उस दिन के दो या तीन लंच मेन्यू ही अब उपलब्ध हैं जिनमें से एक गुरूवार को नीलाम हुआ। 2012 में ऐसा ही एक मेन्यू नीलामी में एक लाख बीस हजार डॉलर में बिका था। गुरूवार को नीलाम हुआ मेन्यू, जहाज पर डूबने से बचाए गए लोगों में से एक के अब्राहम लिंकन सेलमोन के पास था, जो मनी बोट (लाइफबोट) के सहारे टाइटेनिक से बाहर आ आने में सफल रहे थे।

    फस्र्ट क्लास के पैसेंजर्स के लिए बने इस मेन्यू में चिकन आला मेरीलैंड (ग्रेवी के साथ फ्राइड चिकन) और आइस्ड ड्रॉट म्युनिख लेगर बीयर का जिक्र है। मेन्यू पर जहाज के डूबने से एक दिन पहले की यानी 14 अप्रैल 2012 की तारीख है। इसके पीछे इसाक जेराल्ड फ्राउन्थाल नामक यात्री के दस्तखत हैं। समझा जाता है कि सेलमोन और फ्राउन्थाल ने उस दिन एक साथ दोपहर का भोजन किया था। टाइटेनिक जहाज पर मौजूद लाइफ बोट (जीवन रक्षक नाव) को मनीबोट नाम दिया गया था।

    ऐसा कहा जाता है कि इन बोट्स में 40 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन केवल 12 लोगों को ही बैठाया गया था। दरअसल ऐसी अफवाह है कि फस्र्ट क्लास यात्रियों को ही इस बोट में बचाया गया था और सामान्य जनरल क्लास के यात्रियों को डूबते हुए जहाज में छोड़ दिया गया था। 14 अप्रैल 1912 की रात यह जहाज एक बर्फीली चट्टान से टकरा गया था तथा अगले दिन की अलसुबह डूब गया था।

    यह इंग्लैंड के साउथहैम्पटन से अमेरिका के न्यूयॉर्क की अपनी पहली यात्रा पर था। इसमें 1500 से ज्यादा पुरूष, महिलाएं और बच्चों की मौत हुई थी। नीलामी खास तौर पर 30 सिंतबर को रखी गई क्योंकि 30 सितंबर 1985 को ही समुद्र की गहराइयों में डूबने के 70 साल बाद टाइटेनिक जहाज का पता चला था।

    सबसे महंगा स्कूल, सालाना फीस 1.35 करोड़

    सौ साल बाद लौटाई स्कूल लाईब्रेरी को किताब