क्या सिर्फ 72 रुपये में घर खरीदना चाहेंगे आप
आपको यह सुनकर भले ही मजाक लग रहा हो कि भला 72 रुपये में कहां घर मिलेगा लेकिन यह सच है कि इटली के गांगी, सिसिली, केरेगा लिगर, पिडमॉन्ट और लेके नी मार्सी इलाकों में महज 72 रुपये में घर बिक रहा है। लेकिन फिर भी इन घरों को खरीदने
आपको यह सुनकर भले ही मजाक लग रहा हो कि भला 72 रुपये में कहां घर मिलेगा लेकिन यह सच है कि इटली के गांगी, सिसिली, केरेगा लिगर, पिडमॉन्ट और लेके नी मार्सी इलाकों में महज 72 रुपये में घर बिक रहा है। लेकिन फिर भी इन घरों को खरीदने के लिए ग्राहक नही मिल रहे हैं क्योंकि इन इलाकों को भुतहा और खराब किस्मत वाली जगह के तौर पर देखा जाता है।
इन शहरों की पहचान भुतहा शहर के तौर पर बन गई है और कहा जाता है कि यहां रहने पर रोजगार नही मिलता। अक्सर नेचुरल डिजास्टर आते रहते हैं और कई बार तो लोगों का अपहरण भी कर लिया जाता है। इसलिए डर से लोग यहां रहना पसंद नहीं करते, जिसके चलते आकर्षक ऑफर देकर इन घरों को बेचा जा रहा है।
इटली के मेयर ने घोषणा की है कि लोगों को सिर्फ 72 रूपए (1 यूरो) में घर दिया जाएगा। हालांकि, इसके साथ एक शर्त भी पूरी करनी होगी कि आप इन घरों को रीयनोवेट करने के लिए करीब 18 लाख रूपये खर्च करेंगे, क्योंकि ये घर काफी पुराने हैं और इन्हें मरम्मत की सख्त जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।