Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौ साल बाद लौटाई स्कूल लाईब्रेरी को किताब

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 29 Nov 2014 01:30 PM (IST)

    उस स्कूल का लाईब्रेरियन तब स्तब्ध रह गया जब एक किताब अपने जारी करने की तिथि से 100 साल बाद लौटाई गई। यह किताब ब्रिटेन के शहर नॉर्थम्बरलैंड के एक स्कूल से 20 अक्टूबर 1914 को जारी करवाई गई थी।

    Hero Image

    उस स्कूल का लाईब्रेरियन तब स्तब्ध रह गया जब एक किताब अपने जारी करने की तिथि से 100 साल बाद लौटाई गई। यह किताब ब्रिटेन के शहर नॉर्थम्बरलैंड के एक स्कूल से 20 अक्टूबर 1914 को जारी करवाई गई थी। किताब जारी कराने वाले एलबर्ट चैंबर ने मॉरपेठ ग्रामर स्कूल को बिना यह किताब वापस किए ही छोड़ दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ही दिन पहले एलबर्ट चैंबर के पोते इयान ब्लेनकिनसॉप को यह किताब अपनी मां के कमरे की अटारी में धूल खाते हुए मिली थी। इयान ने इस किताब को देरी से वापस करने के लिए एक क्षमा पत्र के साथ इसे वापस स्कूल को पोस्ट कर दिया। अपने क्षमा पत्र में इयान ने यह भी जोड़ा कि उन्हें उम्मीद है कि किताब देर से जमा करने के कारण लगने वाले आर्थिक दंड को उन पर नहीं लगाया जाएगा।

    किताब जारी करते समय इस पर 12 पाउंड प्रतिदिन का लेट फाईन लगाया गया था और इस हिसाब से 100 साल में इस किताब पर 4,380 पाउंड का लेट फाइन देय था। स्कूल के हेडमास्टर मार्क सिम्पसन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 100 साल बाद हम इस किताब को वापस पाकर हैरान हैं, किताब बेहद अच्छी स्थिति में है और हमने यह तय किया है कि स्कूल लाईब्रेरी इस किताब के लिए इयान से किसी भी प्रकार का फाइन नहीं लेगी।