Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PVR में फिल्में तो बहुत देखीं लेकिन ये नहीं पता होगा कि उसकी 3rd Row हमेशा बुक क्यों दिखती है?

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2016 03:19 PM (IST)

    PVR Cinema में आपने बहुत सारी मूवीज देखीं होंगी, इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग भी करवाते होंगे लेकिन आपने इस बात पर कभी गौर किया है...

    नई फिल्म रिलीज होती है देखने का मन करता है, टिकट बुक करा लेते हैं और इस तरह से PVR सिनेमा में आपने ना जाने कितनी फिल्में देख डाली होंगी। आप भी फिल्म देखने के लिए थोड़ा पहले से प्लानिंग जरूर करते होंगे। आजकल तो वो झंझट ही नहीं कि लाइन में लग के टिकट लो या हाउसफुल का ़डर हो, घर बैठे ही टिकट बुक कर लो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PVR Cinema की जब आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपने कभी एक चीज नोटिस नहीं की होगी, अब जब भी ऑनलाइन टिकट बुक करें तो इस पर ध्यान देना कि ऊपर की थर्ड रो में सीटें हमेशा बुक दिखाई देती हैं। लेकिन इसके पीछे वजह क्या है ये शायद आप नहीं जानते होंगे, तो जानिए।

    पढ़ें- Shocking! सिर्फ एक उंगली से उठ जाता है 70 किलो का पत्थर

    पढ़ें- सच्ची! इस चिड़ियाघर में जाकर आप कर सकते हैं शेर की सवारी

    दरअसल इस बात की जानकारी तब हुई, जब एक शख्स ने किसी फिल्म की टिकट की बुकिंग कराई और उसे दिखा कि PVR Cinema की थर्ड रो तो बुक हो चुकी है, पहली बार में उसने इस बात पर गौर नहीं किया लेकिन फिर उसने दूसरे शो की बुकिंग कराई तो वही हाल, फिर तीसरे शो के लिए भी हालात वही दिखे तो उसे बड़ा ताज्जुब हुआ।

    पढ़ें- सिर्फ 6 आमों ने पहुंचा दिया जेल, पुलिस ने आम भी धरवा लिए

    हैरानी तो बहुत हुई लेकिन कारण समझ नहीं आया...अपनी शंका दूर करने के लिए उसने सिनेमा मैनेजमेंट से बात की तो उसे हैरान कर देने वाला जवाब मिला।

    पढ़ें- OLX पर कार खरीदने गए शख्स को मिली अपनी चोरी हुई कार

    मैनेजमेंट ने उसे बताया कि थर्ड रो वीआईपी लोगों के लिए होती है अगर एंड मोमेंट पर कोई वीआईपी आ जाए तो दर्शकों को दिक्कत ना हो। कई बार ऐसा होता है कि वीआईपी नहीं आते हैं तो वो सीट्स विंडो टिकट के माध्यम से दूसरों के लिए बुक कर देते हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें