Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLX पर कार खरीदने गए शख्स को मिली अपनी चोरी हुई कार

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2016 05:28 PM (IST)

    OLX पर कुछ भी बिकता है ऐसा हम नहीं खुद कंपनी वाले कहते हैं और आज की कहानी भी इससे जुड़ी हुई है...

    नोएडा के एक भाईसाहब हैं, कुलवंत सिंह। इनकी कार कुछ महीनों पहले चोरी हो गई थी। काफी वक्त तक परेशान रहे। पर अब जब काफी वक्त बीत गया तो OLX की ई-कॉमर्स साइट पर कार खरीदने के लिए टहलने लगे। पुरानी कार खोजते-खोजते कुलवंत को एक रोज अपनी चोरी हुई कार दिख गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलवंत ने नजरों समेत खुद को एक्टिव किया। कुलवंत की कार कुलवंत को बेचने वाले को कुछ नहीं बताया कॉन्टेक्ट साधा और पुलिस को इंफॉर्म कर दिया।

    पढ़ें- इस डॉल के साथ दो साल से रिलेशनशिप में है एक शख्स

    ट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कुलवंत सिंह की कार होंडा सिटी बीते साल अगस्त में चोरी हुई थी।पुलिस की मदद से कुलवंत ने कार को बेचने का ऐड डालने वाले अहमद को पकड़वा दिया है। फ्री फोकट में गाड़ी भी वापस मिल गई, सो अलग। अहमद ने पुलिस को बताया, ‘ये कार मैंने किसी दूसरे के जरिए खरीदी थी। सोचा था कि कुछ वक्त इस्तेमाल कर बेच दूंगा। बेचने के इरादे से ही OLX पर तस्वीर डाली थी।’

    पढ़ें- Shocking! सिर्फ एक उंगली से उठ जाता है 70 किलो का पत्थर

    पुलिस ने बताया कि अहमद ने कार का रजिस्टर्ड नंबर की प्लेट तक नहीं बदली थी। अहमद लोनी का रहने वाला है। हालांकि कार चोरी के मामले में मुख्य आरोपी जुल्फिकार नाम का चोर है। जुल्फिकार अब तक फरार है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें