Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिखारी ने जीती करोड़ों की लॉटरी

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2015 11:18 AM (IST)

    वाशिंगटन। 61 वर्षीय मिचेल एंग्फॉर्स के पास कुछ साल पहले तक दौलत, बंगला, गाड़ी सब कुछ था। अचानक घाटे की वजह से बिजनेस ठप हो गया और तंगहाली के शिकार हो गए। पत्नी ने साथ छोड़ दिया। घर नीलाम हो गया और वह सड़क पर आ गए।

    वाशिंगटन। 61 वर्षीय मिचेल एंग्फॉर्स के पास कुछ साल पहले तक दौलत, बंगला, गाड़ी सब कुछ था। अचानक घाटे की वजह से बिजनेस ठप हो गया और तंगहाली के शिकार हो गए। पत्नी ने साथ छोड़ दिया। घर नीलाम हो गया और वह सड़क पर आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कूड़ा बीनने वाली की बेटी बनी 'ब्यूटी क्वीन'

    पढ़ें: 99 रुपये से बनी लखपति

    छह सालों से फुटपाथ पर रहकर जिंदगी गुजार रहे मिशेल दाने-दाने को मोहताज थे और दूसरों की दया पर आश्रित थे। लोगों से सहायता के रूप में मिले धन से किस्मत चमकाने के मकसद से एक दिन उन्होंने लॉटरी खेलने की ठानी। दस डॉलर कीमत का लॉटरी टिकट खरीदा और बेसब्री से शाम को लॉटरी खुलने का इंतजार करने लगे। जब नतीजा आया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वह पांच लाख डॉलर (करीब तीन करोड़ रुपये) की लॉटरी जीत चुके हैं। अब वह आलीशान जिंदगी बिताने की योजना बना रहे हैं।

    पराए धन से जीते करोड़ों रुपये

    यहां मिलेगा फ्री में सोना