भिखारी ने जीती करोड़ों की लॉटरी
वाशिंगटन। 61 वर्षीय मिचेल एंग्फॉर्स के पास कुछ साल पहले तक दौलत, बंगला, गाड़ी सब कुछ था। अचानक घाटे की वजह से बिजनेस ठप हो गया और तंगहाली के शिकार हो गए। पत्नी ने साथ छोड़ दिया। घर नीलाम हो गया और वह सड़क पर आ गए।
वाशिंगटन। 61 वर्षीय मिचेल एंग्फॉर्स के पास कुछ साल पहले तक दौलत, बंगला, गाड़ी सब कुछ था। अचानक घाटे की वजह से बिजनेस ठप हो गया और तंगहाली के शिकार हो गए। पत्नी ने साथ छोड़ दिया। घर नीलाम हो गया और वह सड़क पर आ गए।
पढ़ें: कूड़ा बीनने वाली की बेटी बनी 'ब्यूटी क्वीन'
छह सालों से फुटपाथ पर रहकर जिंदगी गुजार रहे मिशेल दाने-दाने को मोहताज थे और दूसरों की दया पर आश्रित थे। लोगों से सहायता के रूप में मिले धन से किस्मत चमकाने के मकसद से एक दिन उन्होंने लॉटरी खेलने की ठानी। दस डॉलर कीमत का लॉटरी टिकट खरीदा और बेसब्री से शाम को लॉटरी खुलने का इंतजार करने लगे। जब नतीजा आया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वह पांच लाख डॉलर (करीब तीन करोड़ रुपये) की लॉटरी जीत चुके हैं। अब वह आलीशान जिंदगी बिताने की योजना बना रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।