कूड़ा बीनने वाली की बेटी बनी 'ब्यूटी क्वीन'
इंटरनेट पर आजकल थाईलैंड की ब्यूटी क्वीन की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें यह सुंदरी एक कूड़ा उठाने वाली महिला के पैरों में पड़ी हुई है। कूड़ा उठाने वाली महिला और कोई नही बल्कि उसकी मां है। थाईलैंड की ब्यूटी क्वीन बनी 17 वर्षीय खानित्था पासायेंग ने हाल ही
इंटरनेट पर आजकल थाईलैंड की ब्यूटी क्वीन की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें यह सुंदरी एक कूड़ा उठाने वाली महिला के पैरों में पड़ी हुई है। कूड़ा उठाने वाली महिला और कोई नही बल्कि उसकी मां है। थाईलैंड की ब्यूटी क्वीन बनी 17 वर्षीय खानित्था पासायेंग ने हाल ही मैं 'मिस अनसेंसर्ड न्यूज थाईलैंड 2015' का खिताब जीता है।
खिताब जीतने के बाद पासायेंग सीधा अपनी मां से मिलने अपने घर पहुंची और अपनी मां के कदमों में गिर पड़ी। सिर पर चमचमाता मुकुट, रेशमी कपड़़े और पैरों में हाई हील। पासायेंग जब अपने घर पहुंची तो उनके रास्ते में फूल नही बल्कि कूड़े से भरे कूड़ेदान रखे हुए थे। उसे देखने के लिए वहां भीड़ जमा थी। पासायेंग को उसकी मां ने कूड़ा बीनकर ही बड़ा किया है। बेटी को मां के आगे नतमस्तक देख वहां खड़े लोगों की आंखें भर आयी।
यह खिताब जीतने से पहले परिवार को संभालने के लिए पासायेंग ने भी कई जगहों पर काम किया। उसके लिए यह सौभाग्य की ही बात थी कि उसे इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए नामित किया गया, हालांकि उसे खुद भी भरोसा नहीं था कि वह यह खिताब जीत पाएगी।
खिताब जीतने के बाद से उसे कई विज्ञापनों और फिल्मों के ऑफर मिले हैं। उसे उम्मीद है कि अब वह अपनी मां और परिवार को एक बेहतर जिंदगी दे पायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।