पराए धन से जीते करोड़ों रुपये
एक व्यक्ति को एयरपोर्ट पर 20 डॉलर का नोट पड़ा दिखा। उसने लपककर उठा लिया। चूंकि वह पैसे उसे पड़े मिले थे इसलिए उन्हें अपने पास नहीं रखना चाहता था और उन्हें तत्काल खर्च करना चाहता था। उसको लॉटरी खेलने का शौक था। लेकिन इधर कई दिनों से उसने किस्मत
एक व्यक्ति को एयरपोर्ट पर 20 डॉलर का नोट पड़ा दिखा। उसने लपककर उठा लिया। चूंकि वह पैसे उसे पड़े मिले थे इसलिए उन्हें अपने पास नहीं रखना चाहता था और उन्हें तत्काल खर्च करना चाहता था। उसको लॉटरी खेलने का शौक था। लेकिन इधर कई दिनों से उसने किस्मत नहीं आजमाई थी। लिहाजा इन पैसों की उसने लॉटरी खरीद ली। वह अक्सर लॉटरी के खेल में हार जाता था इसलिए उसने ज्यादा फिक्र भी नहीं की और किसी को इस विषय में बताया भी नहीं। अब एक दिन अचानक उसके पास लॉटरी वालों की तरफ से फोन आया कि उसने उस 20 डॉलर के लॉटरी टिकट से करीब एक मिलियन डॉलर (करीब साढ़े छह करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है। यह सुनकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि अब वह रातों-रात अमीर बन गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।