Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हे भगवान! पांच साल की उम्र में ही मां बन गई थी ये बच्ची

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2016 02:00 PM (IST)

    हेडलाइन पढ़कर आप भी सोच रहे होंगे कि क्या बकवास कर रहे हैं ये लोग, यकीन मानिए पहले हमें भी यही लगा था लेकिन इसकी सच्चाई जानकर पता चला कि ये एक सच है तो आप भी जानिए इसके बारे में...

    हाल ही में आपने सबसे वजनी बच्ची के बारे में सुना होगा और उसकी मां की उम्र महज 19 साल है। एक तरफ बच्ची के वजन को लेकर बताया जा रहा है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है तो वहीं बच्ची की मां की उम्र पर भी चर्चा हो रही है। लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि दुनिया में सबसे कम उम्र की मां कौन थी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो सकता है कि आपको यकीन ना हो लेकिन इस सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता कि दुनिया की सबसे छोटी मां ने मजह पांच साल की उम्र में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया था। बच्चे को जन्म देने वाली इस बच्ची का नाम है लीना मेडिना।

    पढ़ें- देखिए क्या हुआ जब मॉल में लोग पी गए मेंढक का पानी

    लीना मेडिना का जन्म 27 सितंबर 1933 को पेरू के एक छोटे से गांव तिकरापो में हुआ था। लीना दुनिया की सबसे कम उम्र की डॉक्यूमेंटेड मां हैं। लीना एक रेयर कंडिशन precocious puberty के साथ जन्मी थीं। ये एक ऐसी स्थिति है जिसमें जननांग बहुत जल्दी विकसित हो जाते हैं। आमतौर पर लड़कियों में जननांगों का विकास 10 साल की उम्र में शुरू होता है और लड़कों में 11-12 साल में लेकिन लीना को आठवें महीने से ही पीरियड्स होना शुरू हो गए थे। चार साल की उम्र में ही उनके ब्रेस्ट पूरी तरह विकसित हो गए थे।

    पढ़ें- शौक बड़ी चीज है! 23 साल से भालू के साथ रह रही है ये फैमिली

    जब लीना पांच साल की हुईं तो अचानक उनका पेट बढ़ने लगा। उनकी मां विक्टोरिया को लगा कि उनकी बेटी के पेट में ट्यूमर हो गया है। या उनकी बेटी पर किसी बुरी आत्मा का साया है। वो लीना को लेकर अस्पताल पहुंची।

    अस्पताल में लीना की जांच की गई और परिणाम ने वहां मौजूद लोगों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को चौंका दिया। पांच साल की बच्ची, जो खुद अपनी मां के हाथ से निवाला खाती थी, प्रेग्नेंट थी...वो एक बच्चे को जन्म देने वाली थी। जिस समय लीना अस्पताल पहुंचीं वो आठ माह की गर्भवती थीं।

    पढ़ें- इस महिला को पिछले 21 सालों से दिख रहे हैं भूत, जानिए सच या फसाना

    पढ़ें- जितना पॉर्न देखोगे उतना ही धार्मिक बनोगे, ये हम नहीं रिसर्च कह रही है

    डॉक्टर गेराल्डो लोजाडा ने लीना का केस अपने हाथ में लिया। 14 मई 1939 को लीना ने एक स्वस्थ और लगभग छह पौंड के वजन वाले बच्चे को जन्म दिया। मां के जननांग का आकार छोटा था इसलिए सर्जरी से ही डिलीवरी की गई। उस समय लीना की उम्र पांच साल सात महीने और 17 दिन थी। इत्तेफाक की बात ये थी 1939 में जिस दिन लीना मां बनीं, उसी दिन मदर्स डे भी था।

    पढ़ें- PVR में फिल्में तो बहुत देखीं लेकिन ये नहीं पता होगा कि उसकी 3rd Row हमेशा बुक क्यों दिखती है?

    लीना के डॉक्टर के सम्मान में बच्चे का नाम भी गेराल्डो रखा गया। ये बच्चा 40 वर्ष की उम्र तक जिंदा रहा लेकिन बोन मैरो की बीमारी हो जाने की वजह से 1979 में उसकी मौत हो गई। कई साल तक तो गेराल्डो, लीना को अपनी बहन ही मानते रहे। लेकिन जब वो 10 साल के हुए तो उन्हें अपनी मां की सच्चाई पता चली।

    पढ़ें- 17 बार भारत को लूटने वाले महमूद गजनवी की हुई थी ऐसी दर्दनाक मौत

    लीना ने कभी भी अपने बच्चे के पिता का नाम नहीं बताया। लीना की हालत को देखते हुए उनके पिता को ही आरोपी माना गया। वो गिरफ्तार भी हुए लेकिन सुबूतों के अभाव में उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं लीना से जब भी इस बाबत पूछा जाता वो शांत हो जाती और कुछ भी नहीं बोलती। मानो उसे कुछ पता ही नहीं...याद ही नहीं।

    लीना ने खुद को भी संभाला और अपने बच्चे का भी पूरा ध्यान रखा। आप बस उस बच्ची की स्थिति के बारे में सोचिए जो अपने लिए कपड़े नहीं चुन सकती थी, वो एक बच्चे को नैपी पहनाती थी। जो खुद खाने-पीने के लिए अपने मां-बाप मुंह ताकती थी वो अपने बच्चे को दूध पिलाती थी।

    पढ़ें- देश की एक ऐसी जगह जहां शादी से पहले मनाते हैं सुहागरात

    खैर समय बीता और लीना ने डॉक्टर लोजाडा की क्लीनिक में ही नौकरी कर ली। डॉक्टर ने ही लीना की पढ़ाई और उसके बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाया।

    साल 1972 में लीना ने रॉल जुराडो नाम के एक शख्स से शादी कर ली और वो अपने पति के साथ लीमा में रहने लगीं। भले ही लीना का नाम दुनिया जानती है लेकिन लीना खुद इसके बारे में बात करना पसंद नहीं करती हैं। उन्होंने किसी भी तरह का पब्लिक इंटरव्यू देने से साफ मना कर दिया और उस एक सवाल पर आज भी उनकी चुप्पी कायम है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner