Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महिला को पिछले 21 सालों से दिख रहे हैं 'भूत', जानिए सच है या फसाना

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 05:26 PM (IST)

    जिस महिला की आप तस्वीर देख रहे हैं उसका दावा है कि उसे पिछले 21 सालों से भूत उसका पीछा कर रहे हैं आखिर क्या है इसके पीछे की सच्चाई...

    एक हैं एम्मा लैंडस जिनका कहना है कि 21 साल से भूत उनका पीछा कर रहे हें और अब उन्हें इसकी आदत हो गयी है। क्या आप एम्मा का विश्वास करते हैं।

    21 साल से भूतों का साथ
    इंग्लैंड में मर्सीसाइड इलाके में रहने वाली एक हाउस वाइफ एम्मा लैंडस का कहना है कि बीते 21 सालों से वे जहां भी जाती हैं भूत उनके पीछे पीछे जाते हैं और ये सिलसिला अब भी जारी है। वो कुछ भी करें उन्हें भूतों की मौजूदगी का अहसास होता रहता है। जब वे अपना पसंदीदा संगीत सुनती हैं तो भी भूतों की आवाजें आती हैं। इससे बचने के लिए उन्होंने अपना घर भी बदल लिया लेकिन भूत वहां भी चले आये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- PVR में फिल्में तो बहुत देखीं लेकिन ये नहीं पता होगा कि उसकी 3rd Row हमेशा बुक क्यों दिखती है?

    बेटे की आवाजें सुनती हैं
    एम्मा ने बताया कि उनके दो बेटे थे एक काफी बीमार रहता है और दूसरी मर चुका है। जब वो अपने पसंदीदा संगीतकार पॉल गैलेर का म्यूजिक सुनती हैं तो उन्हें ना सिर्फ भूतों के चीखने की बल्कि अपने मृत बेटे की आवाज भी सुनायी देती है जो उन्हें मम कह कर बुलाता है। कभी-कभी वे काफी विचलित हो जाती हैं। उनके आसपास भूतों की मौजूदगी का अहसास उनके पेट डॉग को भी होता है और एक बार तो डर कर उसने ऊपरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी थी।

    पढ़ें- यहां भूतों को मिलती है सजा, लगती है अदालत

    बहन के घर तक किया पीछा
    ऐसा नहीं कि भूत उनके घर पर ही उनको फॉलो करते हों बल्कि वो पार्क, बाजार और सड़क तक वो जहां भी जाती हैं ये भूत उनके पीछे जाते हैं। यहां तक कि एक बार वो अपनी बहन के घर गयीं तो उसके गार्डन में उन्हें एक बूढ़ा आदमी दिखा। वो समझी कि वो बहन का पड़ोसी है तो उन्होंने अपनी बहन से पूछा कि क्या वो अपने गार्डन को पड़ोसियों के साथ शेयर करती है तो उसने इंकार किया।

    पढ़ें- एक ऐसा गांव जो बसता है जमीन के अंदर, जानिए कहां है ये?

    बाद में उसने एक फोटो दिखाई जिसमें एक मर चुके बुजुर्ग की तस्वीर थी और वो उसी बूढ़े शख्स की थी जो उन्हें गार्डन में दिखा था। तब एम्मा को यकीन हो गया कि वो जहां जायेंगी भूत उनके पीछे वहीं आ जायेंगे।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें