Move to Jagran APP

एक ऐसा गांव जो बसता है जमीन के अंदर, जानिए कहां है ये?

इस दुनिया में एक गांव ऐसा है जो जमीन के अंदर बसता है और यहां रहने वालों की कुछ खासियत भी है तो जानिए ऐसे गांव के बारे में...

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Tue, 31 May 2016 04:27 PM (IST)Updated: Tue, 31 May 2016 04:54 PM (IST)
एक ऐसा गांव जो बसता है जमीन के अंदर, जानिए कहां है ये?

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में स्थित इस गांव का नाम 'कूबर पेडी' है। यहां के लोगों ने यहां के ओपल की खदानों में घर बनाए हुए हैं।

loksabha election banner


क्या आपने एक ऐसे गांव का नाम सुना है जो जमीन के अंदर हो। जी हां, चौकिए मत, दुनिया में एक गांव ऐसा भी है जिसके सारे लोग जमीन के नीचे रहते हैं। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में स्थित इस गांव का नाम 'कूबर पेडी' है। यहां के लोगों ने यहां के ओपल की खदानों में घर बनाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस गांव में सबसे ज्यादा ओपल के माइंस हैं। यही कारण है कि इस गांव को ‘Opal capital of the world’ कहा जाता है।

पढ़ें- OLX पर कार खरीदने गए शख्स को मिली अपनी चोरी हुई कार

ओपल एक दूधिया रंग का कीमती स्टोन होता है। दरअसल, कूबर पेडी एक डेज़र्ट एरिया है इसलिए यहां पर गर्मियों में तापमान बहुत ज्यादा और सर्दियों में बहुत कम हो जाता है। ये घर बाहर से तो मिट्टी के बने नजर आते हैं लेकिन अंदर से इनकी सजावट किसी महल से कम नहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के 60 फीसदी लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं। माइंस के अंदर बने घरों की सजावट मन को मोह लेती है।

पढ़ें- एक ऐसा देश जहां महिलाओं को नहीं है अवॉर्शन की इजाजत, अगर किया तो मिलती है खौफनाक सजा

इसकी बनावट ऐसी है कि यहां न तो गर्मियो में ए.सी की जरूरत पड़ती है और न ही सर्दियों में हीटर की। यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। पिच ब्लैक फिल्म की शूटिंग के बाद प्रोडक्शन ने फिल्म का स्पेसशिप यहीं छोड़ दिया था। अब यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

पढ़ें- गोरिल्ला के बाड़े में गिरा बच्चा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

बता दें कि 1915 में यहां पर माइनिंग का काम शुरू हुआ था। इसके कारण यहां के लोगों को रहने में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता था। इसके बाद लोगों ने माइनिंग खत्म होने के बाद यहां के माइंस में ही शरण ले लिया।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.