Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरिल्‍ला के बाड़े में गिरा बच्‍चा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2016 05:28 PM (IST)

    जू में घूमने आए एक परिवार का 4 साल का बच्‍चा गोरिल्‍ला के बाड़े में गिर गया उसके बाद जो हुआ उस हादसे का वीडियो देख आपकी रूह कांप उठेगी।

    पिछले दिनों शेर के बाड़े में शराबी के कूदने का वीडियो सामने आया था जिसके बाद अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। घटना अमेरिका के सिनसिनाटी की है। खबरों के अनुसार यहां के जू में घूमने आए एक परिवार का 4 साल का बच्चा जू में बने गोरिल्ला के बाड़े में गिर गया। इसके बाद तो सबके होश ही उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाड़ा काफी गहरा था और गोरिल्ला बच्चे के पास ही मौजूद था। इसके बाद लगभग 10 मिनट तक गोरिल्ला उस बच्चे को पानी के कुछ में घसीटता और धकेलता रहा। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। बच्चे की जान को खतरा देखकर आखिरकार जू के कर्मचारियों ने गोरिल्ला को मार दिया।

    पढ़ें- मां...अपने बेटे के लिए हर दिन करती है कुछ ऐसा कि आंखों में आंसू आ जाएंगे

    अधिकारियों के अनुसार बच्चे की पहचान नहीं हो पाई लेकिन वो बाड़े के बाहर लगे बैरियर को फांद कर अंदर कूद गया था। बाड़ा 10-12 फिट गहरा था जहां गोरिल्ला ने उसे देखकर पकड़ लिया। जू डायरेक्टर थाने मैनार्ड ने बताया कि अधिकारियों को यह स्थिति जानलेवा लगी और उन्होंने गोरिल्ला को मारने का निर्णय लिया।

    पढ़ें- एक देश ऐसा भी जहां पर पार्टी करना है गुनाह, छात्रों पर बरसे 99 कोड़े

    बताया जा रहा है कि गोरिल्ला की उम्र 17 वर्ष थी और वो कभी भी बच्चे पर हमला कर सकता था। जब बच्चा गिरा तब दो फीमेल गोरिल्ला भी वहां थी लेकिन बच्चे के साथ केवल मेल गोरिल्ला ही रूका। घटना के बाद बच्चे को पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें