Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक देश ऐसा भी जहां पर पार्टी करना है गुनाह, छात्रों पर बरसे 99 कोड़े

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2016 12:52 PM (IST)

    दुनिया में एक देश ऐसा भी जहां पर आप पार्टी नहीं कर सकते और अगर ऐसा करते हुए मिल गए तो खैर नहीं, ऐसी सजा मिलेगी जिसका दर्द भुलाए नहीं भूलेगा।

    एक देश में तीस से ज्यादा छात्रों को पार्टी करने की सजा में 99 कोड़ों की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार स्नातक की पढ़ाई पूरी करने बाद छात्र-छात्राओं का एक समूह जश्न मनाने के उत्तरी इराक के काजविन में जमा हुआ था। इनलोगों को एक विला में पार्टी करते हुए पुलिस ने पकड़ा। इस देश का नाम है ईरान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना कब की है यह साफ नहीं है। मिजान ऑनलाइन ने शहर के महाभियोजक इस्माइल नियाराकी के हवाले से बताया कि पकड़े गए सभी छात्रों को 99-99 कोड़ों की सजा सुनाई गई। सजा सुनाए जाने के तत्काल बाद धार्मिक पुलिस ने इसकी तामील कर दी। उन्होंने बताया कि कई छात्र-छात्राओं को अर्द्धनग्न अवस्था में पकड़ा गया था। कुछ ने शराब भी पी रखी थी और इनका व्यवहार आपत्तिजनक था।

    पढ़ें- भेड़ों ने खाई भांग, घरों में घुसकर मचाया ऐसा आतंक

    इस्माइल ने बताया कि पकड़े जाने के 24 घंटे के भीतर ही इन युवाओं से पूछताछ, जांच, सुनवाई और सजा देने का काम पूरा हो गया। गौरतलब है कि ईरान में सख्त इस्लामी कानून लागू हैं। यहां महिला-पुरुषों के एक साथ नृत्य करने पर पाबंदी है। खासकर, यदि महिला ने इस्लामी पहनावा नहीं पहन रखा हो। शराब के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से पाबंदी है। इस्माइल ने इस तरह के आयोजनों की इजाजत देने वाले रेस्तरां पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें