Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भेड़ों ने खाई भांग, घरों में घुसकर मचाया ऐसा आतंक

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2016 12:51 PM (IST)

    इंसान नशा करे तो क्या होता...वो पागल हो जाता है और जब कोई जानवर नशा करे तो जानिए वो क्या करता है नशे की हालत में।

    जब इंसान भांग का नशा कर लेता है तो हम सभी जानते हैं कि उसका क्या हाल होता है...भूख बहुत लगती है, हंसी आती है तो रुकने का नाम नहीं लेती, ऐसा लगता है कि दुनिया घूम रही है और ना जाने क्या क्या...ऐसा हश्र इंसानों का होता है तो जरा सोचो भेड़ों का क्या हाल होता होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर कुछ भेड़ों ने भांग के पत्ते चबा लिए और वो नशे में चूर हो गईं। नशे में चूर इन भेड़ों ने घरों में घुसकर ऐसा आतंक मचाया कि लोग परेशान हो गए। इन भेड़ों ने गार्डन तहस नहस कर दिए और बेडरूम में घुसकर गंद फैलाई सो अलग।

    पढ़ें- जो इस व्यक्ति की गर्लफ्रेंड को खुश करेगा उसे मिलेगा 6 महीने का फ्री हॉलीडे

    पढ़ें- मधुमक्खियों का हमलाः गुस्साई मक्खियों ने कार को क्यों बना लिया कैदी, जानिए

    ये घटना वेल्स के स्वैंसी इलाके की है और इस इलाके काउंसलर रिचर्ड का कहना है कि वो अच्छा हुआ कि इन भेड़ों ने भांग के कुछ पत्ते ही खाए थे अगर इन्होंने पूरा पेड़ खा लिया होता तो भगवान जाने क्या होता? इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके से भांग के पेड़ों को हटा दिया है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें