Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितना पॉर्न देखोगे उतना ही धार्मिक बनोगे, ये हम नहीं रिसर्च कह रही है

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 05:27 PM (IST)

    जो लोग ज्यादा पॉर्न देखते हैं वो लोग ज्यादा धार्मिक हो सकते हैं ऐसी एक बात शोधकर्ताओं ने कही है, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी...

    जितनी ज्यादा पॉर्न देखोगे उतने ही धार्मिक बनोगे। अगर आपका आस्था या धर्म से मन ऊब गया है या आप धार्मिक होना चाहते हैं तो इसका एक मस्त उपाय सामने आया है। एक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि आप हफ्ते में अगर एक से ज्यादा बार पॉर्न देखते हैं तो आप धार्मिक बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा क्यों हो सकता है?

    दरअसल इस शोध में पाया गया है कि इस तरह की फिल्में देखने के बाद इंसान अपने आप में गिल्टी फील करता है और उसी के पश्चाताप के लिए वो धर्म की तरफ बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इंसान को लगता है कि वो अपने धर्म के नियमों का उल्लंघन कर रहा है।

    पढ़ें- एक ऐसा देश जहां महिलाओं को नहीं है अवॉर्शन की इजाजत, अगर किया तो मिलती है खौफनाक सजा

    University of Oklahoma के शोधकर्ताओं ने कहा है कि ज्यादा पॉर्न देखने पर, लोग अपने व्यवहार में एक दोष पाते हैं, या फिर अपने इस व्यवहार के प्रति शर्मिंदा होते हुए इससे उबरने की कोशिश करते हैं। इसी व्यवहार में परिवर्तन के कारण वो खुद को दोषी महसूस करने लगते हैं।

    पढ़ें- यहां भूतों को मिलती है सजा, लगती है अदालत

    मेडिकल डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1314 लोगों के समूह से उनके पॉर्न देखने की आदतों और धार्मिक क्रियाकलापों के बारे में पूछा गया। डेली में बताया गया है कि लिंग और उम्र जैसे कारकों के निर्धारण के बाद और उनपर नियंत्रण के बाद धार्मिक झुकाव कम होता गया पर हफ्ते में इसका दर बढ़ते ही धार्मिक झुकाव भी बढ़ गया।

    पढ़ें- PVR में फिल्में तो बहुत देखीं लेकिन ये नहीं पता होगा कि उसकी 3rd Row हमेशा बुक क्यों दिखती है?

    जबकि विद्वानों का ऐसा मानना है कि ज़्यादा धार्मिक लोग बहुत कम ही पॉर्न देखते होंगे। पर इस प्रयोग से सच सामने आ गया है। Samuel Perry ने बताया कि शोध के अनुसार पॉर्न कुछ धार्मिक आयामों में गिरावट भी लाता है, पर ज्यादातर आयामों में इसे देखने से बढ़ोतरी ही दर्ज़ हुई है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें