Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक आंगन में योग के लिए एकजुट हो गर्भवती महिलाओं ने बनाया अनूठा रिकार्ड

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2016 02:40 PM (IST)

    योग दिवस के अवसर पर तमिलनाडु की महिला रिकार्ड सेट करने वाली हैं। दो दिनों से लगातार उनके योग का सिलसिला जारी है।

    चेन्नई। दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक ओर दुनियाभर में योगप्रेमी एकजुट हुए और योग किया वहीं दूसरी ओर गुजरात के राजकोट में गर्भवती महिलाओं ने एकसाथ योग कर अनोखा रिकार्ड बनाया। उनकी यह उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गई है। इस दौरान करीब 1632 गर्भवती महिलाओं ने योग कर चीन के रिकार्ड को तोड़ दिया। इसके पहले यह रिकार्ड चीन के नाम था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में भी बन सकता है वर्ल्ड रिकार्ड

    वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु की एक महिला भी वर्ल्ड रिकार्ड के काफी करीब पहुंच चुकी है। वाे 19 तारीख से लगातार योग कर रही हैं और इस दौरान केवल फलों का रस ले रही हैं। मार्शल आर्ट की छात्रा रह चुकी 34 वर्षीया के.पी. रंजना पेशे से एडवोकेट हैं। लगातार 53 घंटे तक उन्होंने आसनों को जारी रखने का रिकार्ड बनाया है। रंजना चेन्नई से 75 किमी की दूरी पर कांचीपुरम निवासी हैं। महामहर्षि फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट महायोगम के रमेश ने कहा, ‘उन्होंने योग करते हुए 48 घंटे पूरे कर लिए और जल्द ही पुराना रिकार्ड टूटने वाला है।

    नेपाल के उत्तम मुक्तन निवासी महिला ने 2015 में रिकार्ड बनाया था।‘ उन्होंने बताया कि आज शाम 3 बजे तक रंजना इसे पूरा कर लेंगी। रंजना ने प्रत्येक एक घंटे पर पांच मिनट के रेस्ट के साथ करीब 600 आसन किए हैं। 19 जून से योग शुरू करते हुए रंजना केवल फलों का रस ले रही हैं।

    International Yoga Day: देशभर में योग दिवस की धूम

    पुडुचेरी: राज्यपाल किरण बेदी के योग दिवस आयोजन से राज्य कैबिनेट नदारद

    योग को बनाएं जीवन का अभिन्न अंग: प्रणब मुखर्जी

    International Yoga Day: योग दिवस में सैन्य बलों की जोरदार भागीदारी